Google ने भारत में Nest Hub लॉन्च कर दिया है. Google Nest Hub एक स्मार्ट डिस्प्ले है. पहले इसे Google Home Hub के नाम से जाना जाता था. इसे 3,500 से ज्यादा ब्रांड के 200 मिलियन से अधिक डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए बनाया गया है. गूगल नेस्ट हब गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन के साथ आता है. इसकी मदद से आप अपनी आवाज से सभी कनेक्टेड डिवाइस को कंट्रोल कर पाएंगे.
Google Nest Hub की डिस्प्ले टच स्क्रीन है. इसमें स्पीकर्स लगाये गए हैं. इंटरनेट से कनेक्ट होकर यह काम करता है और इसमें गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड असिस्टेंट Google Assistant दिया गया है. इसके अलावा, गूगल ने नेस्ट हब में यूट्यूबएक्सपीरिएंस को ऑप्टिमाइज किया है. इससे यूजर्स को आउट ऑफ बॉक्स वीडियो कंटेंट मिलेगा. Google Nest Hub में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें Bluetooth v5.0 का सपोर्ट है. इस स्मार्ट डिस्प्ले में आप म्यूजिक ऐप भी इंस्टॉल कर सकते हैं.
Google Nest Hub के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो आप इसमें YouTube, Google Search, Google Photos सहित गूगल असिस्टेंट यूज कर सकते हैं. जिस तरह स्मार्ट स्पीकर्स वॉयस कमांड्स पर काम करते हैं, यह स्मार्ट डिस्प्ले भी उसी तरह कमांड्स पर काम करेगा. इसका मतलब यह हुआ कि आप इसे बोल कर गाने सुन सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, लाइट्स ऑन या ऑफ कर सकते हैं या फिर फैन कंट्रोल कर सकते हैं. बशर्ते इसके लिए लाइट्स और फैन भी कनेक्टेड होने चाहिए, यानी iOT आधारित.
भारत में Google Nest Hub की कीमत 9999 रुपये रखी गई है. यह आपको चॉक और चारकोल कलर ऑप्शन में मिलेगा. इसे आप फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. ऑफर्स की बात करें, तो इसके साथ आपको Xiaomi Mi Security कैमरा मिल सकता है, जिसकीबाजारमें कीमत 1799 रुपये है.