अप्रैल, 2020 से डीजल की छोटी गाड़ियों की बिक्री बंद करके CNG कार उतारेगी मारुति-सुजुकी

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी ने अप्रैल, 2020 से डीजल कारों पर बिक्री बंद करने की घोषणा की है. ऐसे में उसकी नजर छोटी डीजल कारों की जगह को भरने के लिए सीएनजी कारों पर है. कंपनी ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2020 से डीजल कारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 9:04 PM

नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति-सुजुकी ने अप्रैल, 2020 से डीजल कारों पर बिक्री बंद करने की घोषणा की है. ऐसे में उसकी नजर छोटी डीजल कारों की जगह को भरने के लिए सीएनजी कारों पर है. कंपनी ने अप्रैल में घोषणा की थी कि वह अप्रैल 2020 से डीजल कारों की बिक्री बंद कर देगी. ऐसा नये भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप लागत बढ़ने का आकलन करने के बाद किया गया. उस समय कंपनी की कुल बिक्री का करीब 23 फीसदी डीजल कारें थीं.

इसे भी देखें : Maruti Suzuki XL6 लॉन्च, मारुति ने 9.79 लाख रुपये में पेश की नयी MPV

फिलहाल, कंपनी ऑल्टो, ऑल्टो के10, सेलेरियो, वैगनआर, डिजायर, अर्टिगा और हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी को सीएनजी विकल्प में उपलब्ध कराती है. मारुति-सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (इंजीनियरिंग) सीवी रमन ने बताया कि भविष्य में मारुति-सुजुकी के लिए सीएनजी कारें छोटी डीजल गाड़ियों से खाली जगह को भरने का कारगर विकल्प होंगी.

रमन को भरोसा है कि छोटी कार के लिए सीएनजी एक बहुत अच्छा विकल्प है. यह पेट्रोल-डीजल का विकल्प है. हमारे पास सीएनजी वाहनों की एक पूरी सीरीज है. हम स्वच्छ ईंधन को बढ़ावा देने के इच्छुक हैं.

रमन ने कहा कि सरकार भी गैस को बढ़ावा देने पर ध्यान दे रही है. देशभर में सीएनजी उपलब्धता का विस्तार करने पर जोर है. मौजूदा समय में देश में करीब 30 लाख सीएनजी वाहन हैं. इसमें भी अधिकांश की बिक्री दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में हुई है. मारुति ने अब तक पांच लाख से ऊपर सीएनजी कारों की बिक्री की है.

Next Article

Exit mobile version