रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक-14, जानें क्या है खासियत

रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक 14 के 29 अगस्त को लॉन्च होने की उम्मीद है. इससे पहले यह लैपटॉप आठवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ मई में लॉन्च हो चुका है. यह नवीनतम वर्जन दसवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ आ रहा है. गिज्मोचाइना के अनुसार, रेडमीबुक 14 डिवाइस की कीमत, इसके वास्तविक मॉडल से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 8:12 AM
an image

रेडमी का नया लैपटॉप रेडमीबुक 14 के 29 अगस्त को लॉन्च होने की उम्मीद है. इससे पहले यह लैपटॉप आठवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ मई में लॉन्च हो चुका है. यह नवीनतम वर्जन दसवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के साथ आ रहा है. गिज्मोचाइना के अनुसार, रेडमीबुक 14 डिवाइस की कीमत, इसके वास्तविक मॉडल से कहीं ज्यादा होने का अनुमान है.

दसवीं जेनरेशन इंटेल प्रोसेसर के अलावा, इस डिवाइस में 81.2 प्रतिशत स्क्रीन-टु-बॉडी रेशियो के साथ 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. उम्मीद है कि लैपटॉप का यह नया वर्जन फुल-साइज कीबोर्ड से लैस होगा. इस डिवाइस के स्मार्ट 2.0 फीचर से लैस होने की भी उम्मीद है. इसकी बॉडी मेटल की बनी है. 4 जीबी रैम व 256 जीबी एसएसडी स्टोरेज से लैस रेडमीबुक 14 के नवीनतम वर्जन के कनेक्टिविटी पोर्ट में बायीं ओर एचडीएमआइ आउट और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट लगे हैं.

वहीं इसके दायीं ओर यूएसबी 2.0 के साथ 3.5एमएम का ऑडियो जैक लगा है. शाओमी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर इसकी बैटरी 10 घंटे तक चलेगी और महज 34 मिनट में यह 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगा.

Exit mobile version