रेडमी नोट 8 स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर से लैस होगा. रेडमी नोट 8 के बारे में कंपनी द्वारा ऑनलाइन जारी टीजर के मुताबिक, यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, एक सुपर वाइड-एंगल सेंसर, डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और सुपर मैक्रो लेंस से लैस होगा.
रेडमी नोट 8 सीरीज के इस फोन में रेडमी नोट 8 प्रो की तरह ही चार रियर कैमरे होंगे, जो वर्टिकल पोजिशन में लगे होंगे.
इन कैमरों के बगल में डुअल एलइडी फ्लैश देखा जा सकता है. एड्रेनो 610 जीपीयू, थर्ड जेनरेशन एआइइ आर्टिफिशियल इंजन, हेक्सागॉन 686 डीपी और हेक्सागॉन वेक्टर एक्सटेंशन जैसे फीचर्स से लैस इस फोन में सुपर नाइट सीन मोड होगा जो यूजर्स को कम रोशनी में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा.