Loading election data...

गूगल पेमेंट सर्विस में डार्क मोड फीचर, जानें आपको क्या होगा फायदा

गूगल अब अपनी पेमेंट सर्विस गूगल पे में डार्क मोड का एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर के गूगल पे में जुड़ने के बाद यूजर्स इस एप को डार्क बैकग्राउंड में चला सकेंगे, जिससे बैटरी की बचत होगी. हाल ही में कई एप डेवलपर्स ने अपने एप के लिए डार्क मोड सपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 8:24 AM

गूगल अब अपनी पेमेंट सर्विस गूगल पे में डार्क मोड का एक नया फीचर जोड़ने जा रहा है. इस फीचर के गूगल पे में जुड़ने के बाद यूजर्स इस एप को डार्क बैकग्राउंड में चला सकेंगे, जिससे बैटरी की बचत होगी.

हाल ही में कई एप डेवलपर्स ने अपने एप के लिए डार्क मोड सपोर्ट को जोड़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल इस मोड को ऑन-ऑफ करने के लिए कोई बटन शामिल नहीं किया गया है. डार्क मोड को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स के पास एंड्रॉयड पाइ या एंड्रॉयड 10 बीटा पर चलने वाले स्मार्टफोन की जरूरत होगी. यह फीचर प्ले स्टोर में गूगल पे v2.96.264233179 में शामिल होगा.
डार्क मोड अपडेट के साथ यह फीचर एमोलेड ब्लैक कलर शामिल नहीं करेगा. गूगल का कहना है कि जब यूजर बैटरी सेवर मोड इनेबल करेगा, तो सभी एप्लीकेशन का डार्क मोड इनेबल हो जायेगा. विदित हो कि एंड्रॉयड 10 रिलीज से पहले, गूगल के दूसरे एप भी फीचर अपडेट के तौर पर डार्क मोड प्राप्त कर चुके हैं.
इस लिस्ट में गूगल फिट और फाइल्स बाइ गूगल शामिल हैं. गूगल कीप जैसे पुराने एप में भी पिछले कुछ महीनों से डार्क मोड फीचर काम कर रहा है. इस मोड के मिलने के बाद गूगल पे का बैकग्राउंड ब्लैक हो जायेगा, जिसमें सफेद रंग से टेक्स्ट लिखा होगा.

Next Article

Exit mobile version