Xiaomi ने लॉन्च किये Redmi Note 8, Note 8 Pro स्मार्टफोन्स, 64 MP के कैमरा से हैं लैस
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने अपनी नोट सीरीज के नये स्मार्टफोन Note 8 और Note 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. शाओमी ने दोनों स्मार्टफोन को पिछले साल के अंत में लॉन्च किये गए नोट 7 और नोट 7 प्रो (Note […]
Xiaomi के सब ब्रांड Redmi ने अपनी नोट सीरीज के नये स्मार्टफोन Note 8 और Note 8 Pro को लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स को सिर्फ चीन में लॉन्च किया गया है. शाओमी ने दोनों स्मार्टफोन को पिछले साल के अंत में लॉन्च किये गए नोट 7 और नोट 7 प्रो (Note 7 and Note 7 Pro) के अप्रगेडेड वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया है.
Redmi Note 8 ग्रेडिएंट डिजाइन के साथ आता है. यह नये प्रोसेसर, चार रियर कैमरे, पतले बेजल, बेहतर ऑडियो सिस्टम और कई नये फीचर्स के साथ आता है. वहीं, Redmi Note 8 Pro का डिजाइन बिल्कुल नया है. Redmi Note 7 Pro की तुलना में हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को भी अपग्रेड किया गया है. इसमें भी चार रियर कैमरे हैं और इसमें से एक सेंसर 64 मेगापिक्सल का है.
Redmi Note 8 केफीचर्स
- डिस्प्ले : 6.39 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080
- फ्रंट कैमरा : 13 MP
- रियर कैमरा : 48+8+2+2 MP
- रैम : 4 GB
- स्टोरेज : 64 GB
- ओएस : एंड्रॉयड
- बैटरी क्षमता : 4000mAh
Redmi Note 8 Pro केफीचर्स
- ओएस : एंड्रॉयड
- डिस्प्ले : 6.53 इंच
- रिजॉल्यूशन: 1080
- फ्रंट कैमरा : 20 MP
- रियर कैमरा : 64+8+2+2 MP
- रैम : 6 GB
- स्टोरेज : 64 GB
- बैटरी : 4500mAh
Xiaomi कीआेरसेआये बयान के मुताबिक, Redmi Note 8 ड्रीम ब्लू, मीट्योराइट ब्लैक और व्हाइट रंग में मिलेगा. वहीं, Redmi Note 8 Pro काे पर्ल व्हाइट, आइस एमराल्ड और इलेक्ट्रिक लाइट ग्रे रंग में लाया जाएगा. चीनी मार्केट में रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो की सेल सितंबर माह में शुरू होगी. वहीं, चर्चा है कि भारत में यह फोन दिवाली तक लॉन्च किया जाएगा.