Loading election data...

मारुति ने लगातार सातवें महीने उत्पादन को घटाया

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में मंदी के चलते मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 प्रतिशत की कटौती की है. इस प्रकार यह लगातार सातवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2019 6:49 PM

नयी दिल्ली : वाहन बाजार में मंदी के चलते मारुति सुजुकी इंडिया ने अगस्त में अपने उत्पादन में 33.99 प्रतिशत की कटौती की है. इस प्रकार यह लगातार सातवां महीना है जब देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने अपना उत्पादन घटाया है. मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी ने अगस्त महीने में 1,11,370 वाहन उत्पादित किए . जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 1,68,725 वाहन था.

अगस्त में यात्री वाहनों का उत्पादन 1,10,214 वाहन रहा जो अगस्त 2018 में 1,66,161 वाहन था. इस प्रकार इसमें 33.67 प्रतिशत की गिरावट आई है. ऑल्टो, न्यू वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर सहित मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट की कारों का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 1,22,824 वाहन था जिसके मुकाबले इनका उत्पादन इस साल अगस्त में 80,909 वाहन रही रहा. यह 34.1 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है.
यूटिलिटी वाहन जैसे विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस का उत्पादन एक वर्ष पहले के 23,176 वाहनों के मुकाबले इस बार अगस्त में 34.85 प्रतिशत घटकर 15,099 वाहन रह गयी. मध्यम आकार की सेडान सियाज का उत्पादन पिछले साल अगस्त में 6,149 वाहन हुआ था जो पिछले महीने घटकर 2,285 वाहन रह गया. सूचना के मुताबिक हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी का उत्पादन भी पिछले महीने घटकर 1,156 वाहन रह गया जो अगस्त 2018 में 2,564 वाहन था.
जुलाई में इस वाहन निर्माता कंपनी ने अपने उत्पादन में 25.15 प्रतिशत की कटौती करते हुए 1,33,625 वाहनों का उत्पादन किया था. कंपनी ने रविवार को पिछले महीने अपनी कुल बिक्री में 33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,06,413 वाहन बिक्री की सूचना दी थी जबकि अगस्त 2018 में 1,58,189 वाहनों की बिक्री हुई थी.

Next Article

Exit mobile version