Loading election data...

Facebook अब नहीं बताएगा आपके पोस्ट को कितने मिले ‘लाइक’, ‘टैग” करने पर भी नया नियम

सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की है. इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2019 7:57 AM
सैन फ्रांसिस्कोः फेसबुक पर आपके पोस्ट को मिलने वाले ‘लाइक’ की संख्या जल्द ही इस सोशल मीडिया साइट पर आपके दोस्तों और अन्य यूजर को देखने को नहीं मिल पाएगी. फेसबुक ने इस पर काम किये जाने के बारे में मंगलवार को पुष्टि की है.
इस तरह के बदलाव तस्वीरों, वीडियो या कमेंट्स पर मिलने वाली ‘लाइक’ की संख्या में दिलचस्पी को समाप्त कर देंगी और लोग पोस्ट की विषयवस्तु पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.
फेसबुक के मालिकाना हक वाले ‘इंस्टाग्राम’ ने इस वर्ष की शुरूआत में घोषणा की थी कि वह वीडियो को देखने वालों की संख्या और उसे लाइक करने वालों की संख्या को कम से कम छह देशों में छिपाने का प्रयोग कर रहा है, जहां अकाउंट धारक तो लाइक की संख्या देख सकते हैं लेकिन बाकी लोग इसे नहीं देख सकेंगे. सोशल नेटवर्किंग साइट के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा,‘‘हम फेसबुक से लाइक की संख्या छिपाने पर विचार कर रहे हैं.
नहीं देगा ‘टैग’ करने के लिए सुझाव
फेसबुक ने फोटो अपलोड करने पर चेहरा पहचानने वाले अपने उस सॉफ्टवेयर का प्रयोग बंद करने का फैसला किया है जो यूजर्स को ‘टैग’ संबंधी सुझाव देता था. फेसबुक ने बताया कि वह ‘टैग’ संबंधी सुझाव देने वाली सेवा के बजाए चेहरा पहचानने वाली ऐसी सैटिंग मुहैया करा रहा है जो केवल टैग करने के लिए ही नहीं बल्कि विभिन्न इस्तेमाल के लिए फोटो में लोगों का चेहरा पहचानती है.
यह फीचर यूजर्स को मंगलवार से उपलब्ध कराया गया. फेसबुक यूजर्स को ‘टैग सजेशन’ के फीचर के बजाए अब ‘फेस रिकग्निशन सेटिंग’ का विकल्प मिलेगा, जिसे ‘ऑन या ऑफ’ किया जा सकता है. ‘टैग सजेशन’ फीचर को लेकर इलिनोइस में फेसबुक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था और एक संघीय अपीली अदालत ने इस मामले पर व्यवस्था दी है कि सुनवाई की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version