Loading election data...

सस्ता स्मार्टफोन : मोटोरोला लाया ड्यूल रियर कैमरे वाला Moto E6s

मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto E6s लॉन्च किया है. ड्यूल रियर कैमरा से लैस यह Moto E सीरीज का पहला फोन है. Motorola Moto E6s को हाल ही में बर्लिन में आयोजित IFA 2019 में पेश किया गया था. Moto E6s स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2019 5:06 PM

मोटोरोला ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto E6s लॉन्च किया है. ड्यूल रियर कैमरा से लैस यह Moto E सीरीज का पहला फोन है. Motorola Moto E6s को हाल ही में बर्लिन में आयोजित IFA 2019 में पेश किया गया था.

Moto E6s स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन ग्लॉसी फिनिश के साथ दो कलर ऑप्शंस – रिच क्रैनबेरी और पॉलिश्ड ग्रेफाइट में मिलेगा. इसके बैक कवर और बैटरी को भी रिमूव किया जा सकेगा.

Moto E6s स्मार्टफोन को केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इस फोन में 4GB की रैम और 64GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये इसकी बैटरी को 512GB तक बढ़ा सकते हैं.यह स्मार्टफोन Android 9.0 पर चलता है, लेकिन जल्द ही इसे Android 10 अपडेट मिलने की भी खबर है.

Moto E6s के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.10 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 720
  • परफॉर्मेंस : Octa core
  • ओएस : एंड्रॉयड 9
  • प्रोसेसर : MediaTek Helio P22
  • रैम : 4 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • फ्रंट कैमरा : 8 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 13 + 2 मेगापिक्सल
  • बैटरी : 3000 एमएएच

Moto E6s स्मार्टफोन मीडियाटेक Helio P22 प्रोसेसर से पावर्ड है. फोन के बैक में ड्यूल कैमरा सेटअप है. फोन के बैक में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के कैमरे लगे हैं.

वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन के बैक में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन में 10W चार्जिंग के साथ 3,000 mAh की बैटरी दी गई है.

Moto E6s की कीमत 7,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट के जरिये उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन की सेल 23 सितंबर से शुरू होगी.

लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो Reliance Jio यूजर्स को Rs 2200 तक का कैशबैक ऑफर किया जाएगा. इसके अलावा, Rs 3000 तक के अन्य कैशबैक ऑफर भी दिये जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version