स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी वीवो ने डुअल सेल्फी कैमरा और क्वाड रियर कैमरा स्मार्टफोन वी 17 प्रो (Vivo V17 Pro) लॉन्च किया है.
क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई ऑक्टाकोर प्रोसेसर आधारित इस स्मार्टफोन में एआई से लैस 32 एमपी और 8 एमपी का पॉपअप सेल्फी कैमरा है. वहीं रियर में 48 एमपी, 13 एमपी, 8 एमपी, 2 एमपी का क्वाड कैमरा है.
डुअल सिम वीवो वी17 प्रो में फनटच ओएस 9.1 पर आधारित एंड्रॉयड 9 पाई है. इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 91.65 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ.
फोन के टॉप पर मौजूद 2D कर्व्ड ग्लास पर शॉट सेनसेशन अप ग्लास की प्रोटेक्शन है. हैंडसेट के पिछले हिस्से पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है.
Vivo V 17 Pro के फीचर्स
- डिस्प्ले : 6.44 इंच
- रिजॉल्यूशन : 1080
- ओएस : एंड्रॉयड
- प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675
- फ्रंट कैमरा : 32 + 8 मेगापिक्सल
- रियर कैमरा : 48 + 8 + 13 + 2 मेगापिक्सल
- रैम : 8 जीबी
- स्टोरेज : 128 जीबी
- बैटरी : 4100 एमएएच
Vivo V17 Pro की कीमत 29990 रुपये रखी गई है. इस दाम में कंपनी 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट बेचेगी. फोन मिडनाइट ओशियन और ग्लेशियर आइस रंग में मिलता है.
फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है. बिक्री 27 सितंबर से होगी. फोन आधिकारिक वीवो ईशॉप, फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल और टाटा क्लिक पर मिलेगा.
लॉन्च ऑफर्स की बात करें, तो पुराने फोन को एक्सचेंज पर अतिरिक्त 2,000 रुपये की छूट मिलेगी. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों को 10 प्रतिशत कैशबैक दिया जाएगा. इसके साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी ऑप्शन है.