BMW लायी दो नयी धांसू मोटरसाइकिलें, कीमत 15.95 लाख से शुरू

नयी दिल्ली : बीएमडब्ल्यू समूह की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने मंगलवार को भारत में दो नयी मोटरसाइकिलें बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर और बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी पेश की. इनकी कीमत क्रमश: 15.95 लाख और 22.50 लाख रुपये रखी गई है. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 9:54 PM

नयी दिल्ली : बीएमडब्ल्यू समूह की दोपहिया वाहन इकाई बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने मंगलवार को भारत में दो नयी मोटरसाइकिलें बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर और बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी पेश की. इनकी कीमत क्रमश: 15.95 लाख और 22.50 लाख रुपये रखी गई है.

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू आर 1250 आर और बीएमडब्ल्यू आर 1250 आरटी पूर्ण निर्मित इकाइयां (सीबीयू) होंगी और इन्हें बीएमडब्ल्यू मोटर्राड डीलरशिप से बुक किया जा सकता है. दोनों ही मॉडलों में दो सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 1,254 सीसी का है और 136 एचपी का पावर जेनरेट करता है.

Next Article

Exit mobile version