Price Drop: मारुति सुजुकी ने सस्ते किये अपनी कारों के ये मॉडल्स
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम में पांच हजार रुपये की कटौती करने की बुधवार को घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि आल्टो 800 (Alto 800), आल्टो के10 (Alto K10), स्विफ्ट डीजल (Swift Diesel), सेलेरियो (Celerio), बलेनो डीजल (Baleno Diesel), इग्निस (Ignis), […]
नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने चुनिंदा मॉडलों के दाम में पांच हजार रुपये की कटौती करने की बुधवार को घोषणा की.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि आल्टो 800 (Alto 800), आल्टो के10 (Alto K10), स्विफ्ट डीजल (Swift Diesel), सेलेरियो (Celerio), बलेनो डीजल (Baleno Diesel), इग्निस (Ignis), डिजायर डीजल (Dzire Diesel), टूर एस डीजल (Tour S Diesel), विटारा ब्रिजा (Vitara Brezza) और एस क्रॉस (S Cross) के सभी संस्करणों के दाम कम किये गये हैं. ये मॉडल 2.93 लाख रुपये से 11.49 लाख रुपये के हैं.
नयी कीमतें देश भर में 25 सितंबर से प्रभावी होंगी. कंपनी ने कहा कि यह कटौती पहले से दिये जा रहे ऑफर के अतिरिक्त हैं. कंपनी ने कहा कि उसे इस कटौती से उपभोक्ताओं द्वारा खरीद बढ़ाने की उम्मीद है. इससे त्योहारी मौसम से पहले उपभोक्ताओं की धारणा को बल मिलेगा.