Loading election data...

बाजार में एलजी का क्रोमबेस्ड कंम्पयूटर, जानिये क्या हैं फीचर्स

नयी दिल्लीः गैजेट्स और कंम्पयूटर की दुनिया में एक नयी तकनीक ने कदम रखा है. एलजी ने गुरुवार को पहला क्रोमबेस्ड कंम्पयूटर लांच किया है. इस क्रोमबेस्ड कंम्पयूटर( माडल 22CV241) की कीमत भारत में लगभग 32,000 रखी गयी है.इस कंम्पयूटर में क्रोम का ओपरेटिंग सिस्टम है जो इसकी स्पीड को बेहतर करता है. कम कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 1:31 PM

नयी दिल्लीः गैजेट्स और कंम्पयूटर की दुनिया में एक नयी तकनीक ने कदम रखा है. एलजी ने गुरुवार को पहला क्रोमबेस्ड कंम्पयूटर लांच किया है. इस क्रोमबेस्ड कंम्पयूटर( माडल 22CV241) की कीमत भारत में लगभग 32,000 रखी गयी है.इस कंम्पयूटर में क्रोम का ओपरेटिंग सिस्टम है जो इसकी स्पीड को बेहतर करता है. कम कीमत में इस कम्पूटयर में बेहतर सुविधा का आनंद देता है.

इस कंम्पयूटर का डिस्पले 21.5 इंच का एचडी क्वालिटी वाला डिस्पले है और सभी अत्याधुनिक सुविधाएं है जो एक बेहतर तकनीक वाले कंम्पयूटर में होनी चाहिए. इसमें गूगल के कई एप्लीकेशन मौजूद है हैं जो इसे दूसरे कंम्पयूटर से बेहतर बनाते है. इसके अलावा इसमें वेब स्टोर के जरिये कई तरह के नये एप्स डाउनलोड करने की सविधा भी दी गयी है. इस सुविधा को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है. एलजी का यह क्रोमबेस्ड कम्पूयटर आपको ईमेल लिखने और समाचार पढ़ने की बेहतर सुविधा देते हैं. इसके अलावा ऑफिस के कई काम इस कंम्पयूटर में आसानी से किये जा सकते हैं. इसके अलावा इस कंम्पयूटर के इस्तेमाल करने में आसानी हो इसके लिए इसे सावधानी से डिजाइन किया गया है. इसके हरएक सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल में आसानी हो इसका भी ध्यान रखा गया है.

कैसे हैं फीचर्स

इसमें 4th generation Intel® CPU का प्रोसेसर लगा ,है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोमबेस्डहै इसका डिस्पले: 21.5-inch Full HD (1920 x 1080) IPS

इसका रैम 2 जीबी का है , संग्रहण क्षमता – 16GB iSSD का है इसके अलावाPorts: HDMI-in, USB 2.0 x 3, USB 3.0 x 1, LAN, Accessories: Keyboard, Mouse, Cable Organizer औरWebcam: 1.3 M 720 HD की क्षमता वाला है.

Next Article

Exit mobile version