सैमसंग के तीन नये सस्ते किटकैट फोन लांच,जानें फोन और उनके फीचर्स को
नयी दिल्ली:कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर चलनेवाले बजट कैटेगरी में तीन नये फोन लांच किये हैं. सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2, गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एनएक्सटी के नाम से पेश किये गये इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10000 रुपये से कम है. ये तीनों स्मार्टफोन वोडाफोन के एक ऑफर […]
नयी दिल्ली:कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने एंड्रॉएड 4.4 किटकैट पर चलनेवाले बजट कैटेगरी में तीन नये फोन लांच किये हैं. सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2, गैलेक्सी स्टार एडवांस और गैलेक्सी एस एनएक्सटी के नाम से पेश किये गये इन स्मार्टफोन्स की कीमत 10000 रुपये से कम है. ये तीनों स्मार्टफोन वोडाफोन के एक ऑफर के साथ मिलेंगे जिसमें 6 महीने के लिए 200 मेगाबाइट इंटरनेट मुफ्त मिल रहा है.
जानें फोन और उनके फीचर्स को
सैमसंग गैलेक्सी स्टार 2
-3.5 इंच की 320*480 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाली एचवीजीए डिस्प्ले
-1 गीगाहट्र्ज वाला सिंगलकोर स्प्रेड्ट्रम एससी6815ए प्रोसेसर
-512 मेगाबाइट रैम
-4 जीबी की इंटरनल और 32 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी
-1300 एमएएच की बैटरी
-वजन 108 ग्राम
-3जी कनेक्टिविटी सपोर्ट
-कीमत 5,100 रुपये है.
गैलेक्सी स्टार एडवांस
-4.4 इंच की डब्ल्यूजीए 480*800 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाली टीएफटी स्क्रीन
-512 एमबी की रैम
-3 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा नहीं
-4 जीबी की इंटरनल और 32 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी
-1800एमएएच की बैटरी
-3जी कनेक्टिविटी सपोर्ट
– कीमत 7,400 रुपये
गैलेक्सी एस एनएक्सटी
-4 इंच की 480*800 पिक्सेल रेजॉल्यूशन वाली टीएफटी डिस्प्ले
-1.2 गीगाहट्र्ज का स्प्रेड्ट्रम डॉलफिन प्रोसेसर
-512 मेगा बाइट की रैम
-3 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा नहीं
-4 जीबी की इंटरनल और 32 जीबी की एक्सपैंडेबल मेमोरी
-1500 एमएएच की बैटरी
-3जी कनेक्टिविटी सपोर्ट
-कीमत 7,400 रुपये