दीपावली का उमंग शुरू: खरीदें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला मोबाइल, जानें कौन है आपके लिए खास

रांची : त्योहारों की धूम मची हुई है. दुर्गोत्सव का उल्लास खत्म नहीं हुआ कि दीपावली का उमंग शुरू हो चुका है. कई लोग फिर से खरीदारी करने की योजना बनाने लगे हैं. यदि इस फेस्टिव सीजन में आप भी अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो विभिन्न कंपनियों ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 9:00 AM
an image

रांची : त्योहारों की धूम मची हुई है. दुर्गोत्सव का उल्लास खत्म नहीं हुआ कि दीपावली का उमंग शुरू हो चुका है. कई लोग फिर से खरीदारी करने की योजना बनाने लगे हैं. यदि इस फेस्टिव सीजन में आप भी अपने लिए स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो विभिन्न कंपनियों ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का मोबाइल उतारा है. साथ ही आकर्षक ऑफर भी दिये जा रहे हैं. सैमसंग, रियलमी, वीवो, आइटेल, एमआइ सहित विभिन्न मोबाइल कंपनियों ने बाजार में मोबाइल की नयी-नयी रेंज को पेश किया है. लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं.

सैमसंग का 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला मोबाइल

सैमसंग ने त्योहारों पर ए70 एस, ए10 एस, ए30 एस, ए50 एस सहित कई मॉडल लांच किया है. ए70 एस दो वेरियंट में उपलब्ध है. छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेजवाले स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है. जबकि आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेजवाले फोन की कीमत 30,999 रुपये है. 4,500 एमएएच की बैटरी है. फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है. यह फोन 6.7 इंच के फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप वाले इस फोन का मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. कंपनी का यह पहला फोन है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का कैमरा है. फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.

वीवो का पॉप सेल्फी कैमरा वाला मोबाइल
कंपनी बाजार में वीवो वी17 प्रो स्मार्टफोन लेकर आयी है. नया स्मार्टफोन पॉप सेल्फी कैमरा के साथ लाया गया है. 32 मेगापिक्सल के साथ आठ मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस है. रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल एआइ क्वाड है. छह कैमरे हैं. कीमत 29,990 रुपये है. आठ जीबी रैम और 128 जीबी रोम है. क्वालकोम स्नैपड्रैगन ओक्टा कोर है. छह महीने की डिस्प्ले वारंटी है. 6.44 इंच सुपर एमाेलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है.

आइटेल मोबाइल की खरीद पर सिलिकॉन बैक कवर
ए46 दो जीबी रोम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. खरीदारी पर सिलिकॉन बैक कवर के अलावा नया ओराइमो एचडी इयरफोन मुफ्त दिया जा रहा है. इसमें बेहतर एआइ ड्यूल कैमरा, ड्यूल सिक्यूरिटी फीचर्स जैसे मल्टीफंक्शन फिंगरप्रिंट सेंटर और फेस अनलॉक के साथ उपलब्ध हैं. अपग्रेडेड वर्जन विशेष दीवाली एडिशन के तौर पर लांच किया है. मैजिकल ऑफर लाये गये हैं. उपभोक्ता दो जीबी रैम और 16 जीबी से अपग्रेड किये गये दो जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला फोन उसी कीमत 4,999 रुपये में ले सकते हैं.

रियल मी फाइव प्रो तीन वेरियंट में उपलब्ध है
रियल मी फाइव प्रो तीन वेरियंट में है. चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज (कीमत 13999), छह जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज (14999) और आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज (कीमत 16999). इसकी स्क्रीन 6.39 इंच की है. 4,000 एमएएच की बैटरी है. पीछे में चार कैमरा 48, आठ, दो और दो मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है. यह फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध है.

एमआइ ने बाजार में कई मॉडल उतारे
रेडमी के20 प्रो, के20, नोट7 प्रो, एमआइए3 सहित कई मॉडल बाजार में हैं. रेडमी के20 प्रो दो वेरियंट में है. छह जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 25,000 रुपये और आठ जीबी रैम और 256 रोम वाले फोन की कीमत 31,000 रुपये है. एआइ ट्रिपल रियर कैमरा है. 48, 13 और आठ मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. 4,000 एमएएच की बैटरी है. गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. छह महीने की स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी है.

कहते हैं संचालक

त्योहारों को लेकर मोबाइल के कई नये-नये मॉडल बाजार में लाये गये हैं. साथ ही महाउत्सव ऑफर भी चलाया जा रहा है. स्मार्टफोन की खरीदारी पर ग्राहक आकर्षक उपहार जीत सकते हैं.

-राजू चौधरी, निदेशक, बालाजी सेलफोन

Exit mobile version