HMD ग्लोबल ने Rs 1599 में लॉन्च किया नया Nokia 110
नोकिया ब्रांड की प्रोमोटर एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बजार में एक नया फीचर फोन नोकिया 110 लॉन्च कियाहै. यह फोन 1.77 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है और नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइटभी दिया गया है. यह फोन नोकिया के आधिकारिक स्टोर से लेकर देशभर के […]
नोकिया ब्रांड की प्रोमोटर एचएमडी ग्लोबल ने भारतीय बजार में एक नया फीचर फोन नोकिया 110 लॉन्च कियाहै. यह फोन 1.77 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है और नोकिया सीरीज 30 प्लस सॉफ्टवेयर पर चलता है. इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइटभी दिया गया है.
यह फोन नोकिया के आधिकारिक स्टोर से लेकर देशभर के टॉप मोबाइल रिटेल आउटलेट्स पर 18 अक्तूबर से मिलने लगेगा. यह फोन ओशन ब्लू, काले और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा. इस फोन की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. यह नीले, काले और गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा.
नये नोकिया 110 के लॉन्च पर कंपनी की ओर से कहा गया- हमारे प्रशंसकों के लिए नोकिया 110 एक मजेदार हैंडसेट है. नोकिया फीचर फोन एक आधुनिक व टिकाऊ डिजाइन के साथ संगीत, गेम और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के साथ आया है.
नोकिया 110 के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें प्री-लोडेड गेम में स्नेक, निंजा अप, एयर स्ट्राइक, फुटबॉल कप और डूडल जंप शामिल हैं. नोकिया 110 में 800 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है.