Moto G8 Plus स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

लेनोवो (Lenovo) की सब-ब्रांड कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने ‘मोटाे जी’ (Moto G) सीरीज का 8वां वर्जन मोटो जी8 प्लस (Moto G8 Plus) लांच कर दिया है. यह फोन 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसके साथ ही 16 MP सेंसर व 5 MP कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 7:16 PM

लेनोवो (Lenovo) की सब-ब्रांड कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपने ‘मोटाे जी’ (Moto G) सीरीज का 8वां वर्जन मोटो जी8 प्लस (Moto G8 Plus) लांच कर दिया है.

यह फोन 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. इसके साथ ही 16 MP सेंसर व 5 MP कैमरा है. फ्रंट में 25 एमपी सेल्फी स्नैपर है, जो एफ/2.2 अपरचर के साथ है.

कंपनी का दावा है कि यह हैंडसेट कैमरा वीडियो के लिए डिजाइन किया गया है, जो क्वाड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ, कम लाइट में चमकीला वीडियो कैप्चर करता है.

फोन 6.3 इंच मैक्स विजन फुल एचडी प्लस डिस्प्ले व स्टीरियो स्पीकर के साथ आया है. कंपनी का ऐसा दावा है कि फोन की 4,000 एमएएच बैटरी एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक चलती है.

मोटो जी8 प्लस स्टॉक एंड्राॅयड के साथ आया है. यह फोन कॉस्मिक ब्लू, क्रिस्टल पिंक कलर में उपलब्ध होगा. फोन की कीमत 13,999 रुपये है. मोटोरोला के इस फोन की सेल भारत में 29 अक्तूबर से शुरू होगी. यह फोन मोटो जी7 प्लस (Moto G7 Plus) का अगला वर्जन है.

फोन की खरीद पर रिलायंस जियो 2200 रुपये के इंस्टैंट कैशबैक दे रहा है. इसके अलावा, 3000 रुपये के मेक माय ट्रिप कूपन और 2000 रुपये के जूम कार वाउचर्स भी मिल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version