Loading election data...

सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर नहीं दिखेगा राजनीतिक विज्ञापन

वाशिंगटन : ट्विटर (Twitter) ने साफ कर दिया है कि वह सभी राजनीतिक विज्ञापनों (Political Advertisement) को बंद कर देगा. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) ट्विटर राजनीतिक विज्ञापनों का जरिया नहीं बनेगा. उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट पर विज्ञापन बहुत ताकतवर और प्रभावी होते हैं. कारोबारी विज्ञापनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 12:05 PM

वाशिंगटन : ट्विटर (Twitter) ने साफ कर दिया है कि वह सभी राजनीतिक विज्ञापनों (Political Advertisement) को बंद कर देगा. ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कहा है कि सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) ट्विटर राजनीतिक विज्ञापनों का जरिया नहीं बनेगा. उन्होंने कहा, ‘इंटरनेट पर विज्ञापन बहुत ताकतवर और प्रभावी होते हैं. कारोबारी विज्ञापनों तक ठीक है, लेकिन यही ताकत राजनीति में बहुत बड़ा जोखिम भी लाती है.’

ट्विटर पर राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक की खबर पर अमेरिकी राजनीतिक धड़े बंटे हुए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार के मैनेजर ब्रेड पास्कल ने इसे ट्रंप और कंजरवेटिव्स को खामोश करने की कोशिश बताया है. लेकिन, राष्ट्रपति ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडन के प्रवक्ता बिल रूसो ने जोर देकर कहा है कि इससे लोकतंत्र की जीत होगी.

यह प्रतिबंध 22 नवंबर से प्रभावी होगा. इस बारे में अधिक ब्योरा 15 नवंबर तक जारी किया जायेगा. पिछले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से मात खा चुकीं डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने ट्विटर के फैसले का स्वागत किया है और फेसबुक को अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा है. ज्ञात हो कि फेसबुक कह चुका है कि वह राजनीतिक विज्ञापनों को बंद नहीं करेगा.

Next Article

Exit mobile version