Audy की ये कारें हुईं छह लाख रुपये तक सस्ती
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कारों की विनिर्माता कंपनी ऑडी ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी, SUV) क्यू5 (Audi Q5) और क्यू7 (Audi Q7) के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमित समय के लिए इनकी कीमतों में 6.02 लाख रुपये तक की कटौती (Audi car price cut) की है. […]
नयी दिल्ली : जर्मनी की लग्जरी कारों की विनिर्माता कंपनी ऑडी ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी, SUV) क्यू5 (Audi Q5) और क्यू7 (Audi Q7) के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमित समय के लिए इनकी कीमतों में 6.02 लाख रुपये तक की कटौती (Audi car price cut) की है.
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि क्यू5 के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण के दाम में 5.81 लाख रुपये, क्यू7 के पेट्रोल संस्करण में 4.83 लाख रुपये और क्यू7 के डीजल संस्करण में 6.02 लाख रुपये की कटौती की गयी है.