14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi ने लॉन्च किये 108MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro

Mi Note 10, Mi Note 10 Pro Launched : चीन ऐपल कही जानेवाली कंपनी शाओमी ने Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं. इन स्मार्टफोन्स कीसबसे बड़ी खूबी इनके रियर पैनल पर लगा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. Mi Note 10 में ठीक वही पेंटा कैमरा सेटअप दिया […]

Mi Note 10, Mi Note 10 Pro Launched : चीन ऐपल कही जानेवाली कंपनी शाओमी ने Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिये हैं.

इन स्मार्टफोन्स कीसबसे बड़ी खूबी इनके रियर पैनल पर लगा 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. Mi Note 10 में ठीक वही पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है, जैसा एक दिन पहले चीन में लॉन्च Mi CC9 Pro में दिया गया है.

Mi Note 10 की अन्य खूबियों में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच वाला OLED डिस्प्ले, कर्व्ड एजेज और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है.

Mi Note 10 और MI Note 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Mi Note 10 में स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है और 6 जीबी रैम के अलावा यह 5260mAh की बैटरी से लैस है.

नये Mi Note 10 Pro में भी 108 मेगापिक्सल का कैमरा 8P लेंस के साथ दिया गया है. इस डिवाइस में 8 जीबी रैम के अलावा 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है.

Mi Note 10 और Mi Note 10 Pro में ज्यादा फर्क नहीं है. दोनों देखने में एक जैसे लगते हैं, लेकिन MI Note 10 Pro में MI 8P लेंस का सपोर्ट दिया गया है, जबकि MI Note 10 में 7P लेंस है.

इन स्मार्टफोन्स में 8GB तक रैम का सपोर्ट दिया गया है. इनमें 6.47 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. इंटर्नल स्टोरेज 256GB तक है और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी है. इसके अलावा इसमें डुअल सिम सपोर्ट भी दिया गया है.

Mi Note 10 सीरीज की कीमत की 549 यूरो (लगभग 43,200 रुपये ) से शुरू है. ये स्मार्टफोन ग्लेशियर वाइट, ऑरोरा ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शंस में लॉन्च किये गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें