Hero मोटोकॉर्प ने बाजार में लॉन्च किया BS-VI स्प्लेंडर आईस्मार्ट, कीमत 64,900 रुपये मात्र…
नयी दिल्ली : दोपहिया बाजार की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानदंडों वाली अपनी पहली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट पेश की. इसकी कीमत 64,900 रुपये है. हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि 110सीसी फ्यूल इंजेक्शन इंजन वाली यह मोटरसाइकिल 9 बीएचपी की है. कंपनी का दावा है कि पहले के […]
नयी दिल्ली : दोपहिया बाजार की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने गुरुवार को भारत चरण-छह (बीएस-छह) मानदंडों वाली अपनी पहली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आईस्मार्ट पेश की. इसकी कीमत 64,900 रुपये है. हीरो मोटोकॉर्प ने बयान में कहा कि 110सीसी फ्यूल इंजेक्शन इंजन वाली यह मोटरसाइकिल 9 बीएचपी की है. कंपनी का दावा है कि पहले के मॉडल की तुलना में अधिक ईंधन दक्ष है.
हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग) मालो ले मैसन ने कहा कि यह देश में पहली बीएस-छह अनुकूल मोटरसाइकिल है. इसमें नया इंजन, नया चेसिस डिजाइन शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि इस मोटरसाइकिल का डिजाइन एवं विकास कंपनी के जयपुर के नवोन्मेषण एवं प्रौद्योगिकी केंद्र (सीआईटी) में किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (बिक्री, ब्रिकी बाद सेवा और कलपुर्जा) संजय भान ने कहा कि नयी स्प्लेंडर आईस्मार्ट देशभर में चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध करायी जायेगी. कंपनी इसका उत्पादन भी बढ़ायेगी.