Nokia के इन स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीदने का मौका, यहां मिल रही बड़ी छूट…

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नोकिया के स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल रहे हैं. कंपनी के कुछ हैंडसेट्स पर यहां छूट दी जा रही है. ग्राहक नोकिया 9 प्योर व्यू (Nokia 9 PureView) को 46,960 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. इस फोन को 49,999 रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2019 4:36 PM

अमेजन और फ्लिपकार्ट पर नोकिया के स्मार्टफोन्स सस्ते में मिल रहे हैं. कंपनी के कुछ हैंडसेट्स पर यहां छूट दी जा रही है.

ग्राहक नोकिया 9 प्योर व्यू (Nokia 9 PureView) को 46,960 रुपये में खरीद सकते हैं. इस कीमत में ग्राहक 6GB रैम+128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद पाएंगे. इस फोन को 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

इसी तरह, फ्लिपकार्ट पर नोकिया 8.1 (Nokia 8.1) के 4GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 14,499 रुपये में हो रही है.

वहीं, अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर नोकिया 7.2 (Nokia 7.2) की बिक्री 17,459 रुपये में हो रही है. इस कीमत में ग्राहक 6GB/64GB वेरिएंट को खरीद पाएंगे.

साथ ही, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को 14,349 रुपये में सेल किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version