सियाम ने कहा, अक्टूबर के फेस्टिव सीजन में महज 0.28 फीसदी बढ़ी यात्री वाहनों की बिक्री

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर महीने में मामूली 0.28 फीसदी बढ़कर 2,85,027 वाहन रही. एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी. भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इनमें कहा गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2019 4:45 PM

नयी दिल्ली : घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री अक्टूबर महीने में मामूली 0.28 फीसदी बढ़कर 2,85,027 वाहन रही. एक साल पहले इसी माह में घरेलू बाजार में ऐसे वाहनों की बिक्री 2,84,223 इकाई रही थी. भारतीय ऑटोमोबाइल विनिर्माता सोसायटी (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. इनमें कहा गया है कि अक्टूबर में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री की यदि बात की जाये, तो यह 6.34 फीसदी घटकर 1,73,649 कार रही. अक्टूबर 2018 में यह 1,85,000 इकाई रही थी.

सियाम के मुताबिक, पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री एक साल पहले इसी माह के मुकाबले 15.88 फीसदी घटकर 11,16,970 इकाई रही. पिछले साल अक्टूबर में 13,27,758 मोटरसाइकिलें बेचीं गयीं. सियाम के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.43 फीसदी घटकर 17,57,264 इकाई रही, जो कि एक साल पहले इसी महीने में 20,53,497 इकाई रही थी. वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री भी इस दौरान 23.31 फीसदी घटकर 66,773 इकाई रह गयी.

सियाम के मुताबिक, अक्टूबर महीने में यूटिलिटी वाहनों, यात्री वाहनों और क्वाड्रीसाइकिल के बिक्री आंकड़ों को छोड़कर अन्य सभी वाहन श्रेणियों में बिक्री में गिरावट रही है. सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री की यदि बात की जाये, तो अक्टूबर 2018 में वाहन बिक्री 12.76 फीसदी घटकर 21,76,136 इकाई रह गयी. एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,94,345 इकाई रही थी.

Next Article

Exit mobile version