चार्जिंग में लगे फोन पर खेल रहा था गेम, करंट लगने से मौत
थाईलैंड में एक 28 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर एंड्रॉयड फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से करंट लगने के कारण मौत हो गई. उसकी दोनों हथेली और कलाइयों पर जले के निशान मिले हैं. उसकी मां के अनुसार, उसने आवाज लगाकर और हिला-डुलाकर बेटे को जगाने की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं […]
थाईलैंड में एक 28 वर्षीय शख्स की कथित तौर पर एंड्रॉयड फोन को चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करने से करंट लगने के कारण मौत हो गई.
उसकी दोनों हथेली और कलाइयों पर जले के निशान मिले हैं. उसकी मां के अनुसार, उसने आवाज लगाकर और हिला-डुलाकर बेटे को जगाने की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं मिलने पर पुलिस को सूचित किया.
पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो पाया कि संभवत: फोन में करंट उतरने से उसकी मौत हुई है. पैरामेडिक्स रिपोर्ट के आधार पर पाया गया कि दायें हाथ पर जले के निशान करंट लगने के कारण हुए हैं. मौत की पूरी वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट की जाएगी.