Redmi K30 लॉन्च : 5G सपोर्ट और 64MP कैमरे के साथ ये खूबियां भी हैं खास

Redmi K30 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यह इसी साल जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च किये गए Redmi K20 का अपग्रेड है. शाओमी के सब.ब्रांड Redmi द्वारा तीन और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की गई है. इसमें Redmi AC2100 राउटर, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2019 4:51 PM
an image

Redmi K30 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया गया है. यह इसी साल जुलाई के महीने में भारत में लॉन्च किये गए Redmi K20 का अपग्रेड है.

शाओमी के सब.ब्रांड Redmi द्वारा तीन और प्रोडक्ट्स की भी लॉन्चिंग की गई है. इसमें Redmi AC2100 राउटर, RedmiBook 13 लैपटॉप और Redmi स्मार्ट स्पीकर शामिल हैं.

बहरहाल, यह पहला स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही Redmi K30 5G दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें सोनी का 64MP IMX686 सेंसर दिया गया है. इसके अलावा शाओमी ने Redmi K30 4G की भी घोषणा की है, जिसमें स्नैपड्रैगन 730G प्रोससर मिलेगा.

Redmi K30 के फीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.67 इंच
  • रिजॉल्यूशन : 1080
  • ऐस्पेक्ट रेशियो : 20:9
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी
  • फ्रंट कैमरा : 20 + 2 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 64 + 2 + 8 + 2 मेगापिक्सल
  • रैम : 6 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी : 4500 एमएएच

Redmi K30 5Gकेफीचर्स

  • डिस्प्ले : 6.67 इंच
  • रिजॉल्यूशन: 1080
  • ऐस्पेक्ट रेशियो : 20:9
  • ओएस : एंड्रॉयड
  • प्रोसेसर : स्नैपड्रैगन 765G
  • फ्रंट कैमरा : 20 + 2 मेगापिक्सल
  • रियर कैमरा : 64 + 5 + 8 + 2 मेगापिक्सल
  • रैम : 6 जीबी
  • स्टोरेज : 64 जीबी
  • बैटरी : 4500 एमएएच

Redmi K30 5G की कीमत के बारे में बात करें, तो इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 20,000 रुपये) रखी गई है. इसके अलावा, इसके 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 23,000 रुपये), 8GB + 128GB की कीमत CNY 2,599 (लगभग 26,000 रुपये) और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,899 (लगभग 29,000 रुपये) रखी गई है. वहीं, भारत में Redmi K30 की लॉन्चिंग के बारे में जानकारी आनी बाकी है.

Exit mobile version