14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक ला रही यह कंपनी, फुल चार्ज में दौड़ेगी 150 km, जानें खूबियां

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा नयी बाइक लॉन्च करनेवाली है.मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एमडी और फाउंडर जीतेंद्र शर्मा ने इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी हैं. इस बाइक को Oki 100 का कोडनेम दिया गया है. […]

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा नयी बाइक लॉन्च करनेवाली है.मीडियारिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के एमडी और फाउंडर जीतेंद्र शर्मा ने इस नयी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कुछ अहम जानकारियां दी हैं.

इस बाइक को Oki 100 का कोडनेम दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसे तैयार करने मेंलगभग दो साल का समय लगा है. खबर है कि इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू कर जल्द ही मार्केट में उतारा जाएगा.

Oki 100 बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसका वजन कम रखने के लिए इसमें एल्‍‍‍‍युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में आपको डिटैचेबल Li-Ion बैटरी मिलेगी. एक बार फुल चार्ज होने पर यह बाइक 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

साथ ही, इसमें फास्ट चार्जिंग, आगे-पीछे डिस्क ब्रेक्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई स्मार्ट फीचर्स भी मिलेंगे.इस बाइक की सबसे खास बात इसकी कीमत है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Oki 100 देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक होगी. यह कंपनी का पहला 100 पर्सेंट लोकलाइज्ड प्रोडक्ट होगा.

चूंकि ओकिनावा चीन से भी स्पेयर पार्ट्स इम्पोर्ट करती है. लेकिन कंपनी कीई-बाइक Oki 100 में 100 पर्सेंट लोकल कॉम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया जाएगा. ऐसे में इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें