Rs 8199 में लॉन्च हुआ Nokia का यह फोन, दमदार कैमरे और बैटरी के अलावा ये खूबियां हैं खास
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के अलावा छह महीने के लिए एसेसरीज पर वारंटी मिल रही है. Nokia 2.3 के फीचर्स […]
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन की प्रोमोटर कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च कर दिया है. नोकिया 2.3 एक एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इस फोन के साथ एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के अलावा छह महीने के लिए एसेसरीज पर वारंटी मिल रही है.
Nokia 2.3 के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ स्टॉक एंड्रॉयड पाई 9.0 दिया गया है. वहीं, इस फोन को एंड्रॉयड 10 का भी अपडेट मिलनेवाला है. फोन की बॉडी पॉलिमर की है. इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4 जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है. फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ 5 वाट का चार्जर मिलेगा.
Nokia 2.3 Specifications
- Display : 6.20 inch
- Resolution : 720×1520 pixels
- Processor : MediaTek Helio A22
- OS : Android 9 Pie
- Front Camera : 5 megapixel
- Rear Camera : 13 + 2 megapixel
- RAM : 2GB
- Storage : 32GB
- Battery : 4000 mAh
Nokia 2.3 हैंडसेट की कीमत 8199 रुपये है. इस कीमत में आपको 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. इस फोन की बिक्री नोकिया के ऑनलाइन स्टोर सहित सभी ऑफलाइन स्टोर्स से 27 दिसंबर से होगी. फोन के साथ खरीदार को जियो की ओर से 7200 रुपये का फायदा भी मिलेगा.