नयी दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा की बुकिंग शुरू करने की शुक्रवार को घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑरा पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों में उपलब्ध होगी.
इसे कंपनी की वेबसाइट या उसके डीलरशिप के जरिये 10 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है.
कंपनी के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ऑरा की बुकिंग शुरू कर नये दशक की शुरुआत कर रही है.
हुंदै ऑरा के फीचर्स की बात करें, तो इसे ग्रैंड आई10 निऑस के प्लैटफॉर्म पर डेवलप किया गया है.
ऑरा के टॉप वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 5.3 इंच डिजिटल स्पीडोमीटर, वायरलेस चार्जर और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिल रहे हैं. वहीं, रियर सेंटर आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
भारतीय बाजार में हुंडई की इस सेडान कामुकाबला मारुति डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टिगोर और रेनॉ की आने वाली सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार से होगा.
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि ऑरा इस श्रेणी में अपना मुकाम स्थापित करेगी. इस कार को बाजार में 21 जनवरी को उतारा जाएगा.