बिक्री में गिरावट के बाद भी 2019 में टॉप लग्जरी वाहन विक्रेता रही मर्सिडीज-बेंज इंडिया

मुंबई : मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि घरेलू लग्जरी वाहन बाजार में वह लगातार पांचवें साल सर्वाधिक वाहन बिक्री करने वाली कंपनी रही है. कंपनी ने 2019 में 13,786 वाहनों की बिक्री की है. हालांकि, यह 2018 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री की तुलना में 12.7 प्रतिशत कम है. कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2020 7:16 PM

मुंबई : मर्सिडीज बेंज इंडिया ने शुक्रवार को दावा किया कि घरेलू लग्जरी वाहन बाजार में वह लगातार पांचवें साल सर्वाधिक वाहन बिक्री करने वाली कंपनी रही है. कंपनी ने 2019 में 13,786 वाहनों की बिक्री की है. हालांकि, यह 2018 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री की तुलना में 12.7 प्रतिशत कम है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसकी बिक्री 3.3 फीसदी बढ़कर 3,781 इकाइयों पर पहुंच गयी. कंपनी 28 जनवरी को नया मॉडल जीएलई पेश करने जा रही है. कंपनी ने कहा कि वह 2020 को लेकर सकारात्मक है और नये उत्पादों को पेश करने के मामले में वह सक्रिय रुख जारी रखने वाली है.

कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही भारत स्टेज छह उत्सर्जन मानकों को अपने सभी उत्पादों पर लागू करने वाली पहली लग्जरी कंपनी बन जायेगी. प्रतिस्पर्धी कंपनी बीएमडब्ल्यू की बिक्री 2019 में 13.8 फीसदी गिरकर 9,641 इकाइयों पर आ गयी. बीएमडब्ल्यू ने इससे पहले 2018 में 11,105 वाहनों की बिक्री की थी.

Next Article

Exit mobile version