Bajaj CT and Platina BS 6 : बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स बीएस 6 के साथ लॉन्च

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी ‘सीटी’ और ‘प्लैटिना’ मोटरसाइकिलों का बीएस 6 संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में इनकी शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है. बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि बीएस-6 नियमों की अनुपालन वाली सीटी और प्लेटिना इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (ईआई) प्रणाली से लैस है. कंपनी के शोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2020 7:00 PM

नयी दिल्ली : बजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी ‘सीटी’ और ‘प्लैटिना’ मोटरसाइकिलों का बीएस 6 संस्करण पेश किया. दिल्ली में शोरूम में इनकी शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है.

बजाज ऑटो ने बयान में कहा कि बीएस-6 नियमों की अनुपालन वाली सीटी और प्लेटिना इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन (ईआई) प्रणाली से लैस है. कंपनी के शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र ने दिग्गज कलपुर्जा विनिर्माताओं के साथ मिलकर इसे तैयार किया है.

इसमें कहा गया है कि बीएस-6 इंजन वाली बजाज सीटी 100सीसी और 110सीसी में आएगी. इसकी शुरुआती कीमत 40,794 रुपये है. इसी प्रकार, प्लैटिना भी दो संस्करण 100सीसी और 110सीसी में आएगी. इसकी कीमत 47,264 रुपये से शुरू है.

प्लैटिना की इलेक्ट्रिक स्टार्ट 100 सीसी वाले बीएस-6 संस्करण की शोरूम में कीमत 54,797 रुपये है, जो कि बीएस-4 संस्करण से 6,368 रुपये महंगी है.

Next Article

Exit mobile version