Auto Expo 2020: फॉक्सवैगन ने पेश किये 4 नये मॉडल्स, दो की बुकिंग शुरू

ग्रेटर नोएडा : जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने 4 नये प्रॉडक्ट शोकेस किये. इनमें से एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट टायगुन रहा. वहीं, बाकी मॉडल एसयूवी टी-रॉक, टिगुआन और टिगुआन ऑल स्पेस रहीं. इसके अलावा कंपनी ने यह भी एेलान किया है कि वह भारत में बिल्कुल नये सिरे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2020 6:13 PM

ग्रेटर नोएडा : जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने ऑटो एक्सपो 2020 में अपने 4 नये प्रॉडक्ट शोकेस किये. इनमें से एक बिल्कुल नया कॉन्सेप्ट टायगुन रहा.

वहीं, बाकी मॉडल एसयूवी टी-रॉक, टिगुआन और टिगुआन ऑल स्पेस रहीं. इसके अलावा कंपनी ने यह भी एेलान किया है कि वह भारत में बिल्कुल नये सिरे से नयी शुरुआत करेगी और अगले दो सालों में चार नयी एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी ने न्यू फॉक्सवैगन का प्रीमियर करते हुए नये ब्रांड डिजाइन लॉन्च किये. अब कंपनी का लोगो नया होगा.

कंपनी ने अपने दो नये आने वाले स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी का इरादा अगले दो साल में देश में चार एसयूवी उतारने का है.

कंपनी ने टिगुआन आॅलस्पेस और टी-रॉक की बुकिंग शुरू कर दी है. टिगुआन आॅलस्पेस पेट्रोल इंजन वाली सात सीटों की एसयूवी है. वहीं पांच सीटों वाली टी-रॉक कूपे स्टाइल की है और इसमें सात-स्पीड पावरट्रेन है.

फॉक्सवैगन के भारत में निदेशक यात्री कार स्टीफन नैप ने यहां आॅटो एक्सपो के मौके पर संवाददाताओं से कहा, भारत फॉक्सवैगन के एसयूवी परिवार के लिए प्रमुख बाजार है. हमारा ब्रांड स्पष्ट दिशा दिख रहा है और यह भारतीय बाजार पर केंद्रित है.

Next Article

Exit mobile version