Auto Expo 2020: Suzuki ने पेश किये ये नये टू-व्हीलर्स
Suzuki Auto Expo 2020: ऑटो एक्सपो 2020 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में नया Suzuki Access 125, Suzuki Gixxer Series, Suzuki Burgman Street और Suzuki Intruder को लॉन्च किया है. इसके साथ ही, Suzuki BS-6 कंप्लाएंट V-Storm 650 XT 2020 एडिशन भी पेश किया है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 2 सुपर बाइक्स […]
Suzuki Auto Expo 2020: ऑटो एक्सपो 2020 में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारतीय बाजार में नया Suzuki Access 125, Suzuki Gixxer Series, Suzuki Burgman Street और Suzuki Intruder को लॉन्च किया है. इसके साथ ही, Suzuki BS-6 कंप्लाएंट V-Storm 650 XT 2020 एडिशन भी पेश किया है.
कंपनी ने ऑटो एक्सपो में 2 सुपर बाइक्स भी पेश किये हैं. GSX-RR और Katana वो दो सुपर बाइक्स ब्रांड हैं, जो कंपनी ने पहली बार भारतीय बाजार में दिखाये हैं. कंपनी का कहना है कि इन 2 ब्रांड्स का ऑटो एक्सपो में रिस्पांस देखने के बाद कंपनी इन्हें भारतीय बाजार में बेचनेकामन बनाएगी.