ग्रेटर नोएडा: सबसे बड़ी घरेलू कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने यहां चल रहे ऑटो एक्सपो में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) विटारा ब्रेजा का भारत स्टेज-छह के अनुकूल पेट्रोल संस्करण प्रदर्शित किया है. कंपनी ने देश भर में फैले अपने एरेना शोरूम के जरिये इसकी बुकिंग शुरू करने की भी घोषणा की.
कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी केनिचि आयुकावा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मारुति सुजुकी ने 2016 में पेश किये जाने के बाद डीजल इंजन वाले विटारा ब्रेजा की अब तक पांच लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री की है. उन्होंने कहा, हमें यकीन है कि नये विटारा ब्रेजा को उपभोक्ताओं ये शानदार प्रतिक्रिया मिलेगी.