Hero Xtreme 160R बाइक पेश, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Xtreme) ने मंगलवार को अपनी एक नयी बाइक Hero Xtreme 160R से पर्दा उठाया है. यह कंपनी की पहली 160cc इंजन वाली बाइक और Xtreme रेंज की तीसरी मोटरसाइकिल है. Xtreme 160R नेकेड बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है. Xtreme रेंज में हीरो पहले से Xtreme 200R और Xtreme […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2020 4:51 PM

हीरो मोटोकॉर्प (Hero Xtreme) ने मंगलवार को अपनी एक नयी बाइक Hero Xtreme 160R से पर्दा उठाया है. यह कंपनी की पहली 160cc इंजन वाली बाइक और Xtreme रेंज की तीसरी मोटरसाइकिल है.

Xtreme 160R नेकेड बाइक है, जिसकी स्टाइलिंग स्पोर्टी और काफी अग्रेसिव है. Xtreme रेंज में हीरो पहले से Xtreme 200R और Xtreme 200S बाइक्स सेल करता है.

हीरो की यह नयी बाइक BS6 कंप्लायंट 160cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,000rpm पर 15hp का पावर और 6,500rpm पर 14Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5 स्पीड गियरबाॅक्स से लैस है.

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 4.7 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. हीरो की यह नयी बाइक मार्च में लॉन्च होगी.

Hero Xtreme 160R कामुकाबला Bajaj Pulsar NS160, Suzuki Gixxer और TVS Apache RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकिल से होगी.

Next Article

Exit mobile version