Tecno ने अपनी नयी स्मार्टफोन सीरीज Tecno Camon 15 भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने Tecno Camon 15 Pro और Camon 15 नाम से दो मॉडल लॉन्च किया है. दोनों ही स्मार्टफोन को भारत में मिड-बजट कस्टमर्स के लिए लाया गया है. साथ ही फोन में कई खास बातों का ध्यान रखा गया है.
Tecno Camon 15 Pro और Camon 15दोनों ही स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक डिवाइस है और डे-टाइम से लेकर नाइट-टाइम फोटोग्राफी से जुड़े कई यूनिक फीचर दिये गये है. स्मार्टफोन में सुपर नाइट लेंस दिया गया है, जो डीएसपी एआई चिप के साथ आता है और इसकी मदद से रात में बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है.
Tecno Camon 15 स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले साइज- 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप- डॉट-इन पंच-होल डिस्प्ले
रैम- 4 जीबी
स्टोरेज- 64 जीबी
रियर कैमरा- 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस
फ्रंट कैमरा- 16MP पंच होल कैमरा
बैटरी- 5000 एमएएच
कीमत-9999 रुपए
कलर- शोअल गोल्ड, फैक्सिनेटिंग पर्पल, डार्क जेड
Tecno Camon 15 Pro स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले साइज- 6.55 इंच
डिस्प्ले टाइप- फुल एचडी प्लस, 2340×1080 पिक्सल डिस्प्ले
प्रोसेसर- 2.35 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर पी35 प्रोसेसर
रैम- 6 जीबी
स्टोरेज- 128 जीबी
रियर कैमरा- 48MP(मेन कैमरा)+5MP(अल्ट्रा-वाइड लेंस)+ QVGA डेप्थ सेसिंग लेंस+ सुपर नाइट शॉट लेंस
फ्रंट कैमरा- 32MP पॉप-अप कैमरा
बैटरी- 4000 एमएएच बैटरी
सिक्योरिटी- फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक
कीमत- 14999 रुपये
कलर- आइस जेडिएट, ओपल व्हाइट
कैमॉन 15 की कीमत 9,999 रुपये है और कैमॉन 15 प्रो की कीमत 14,999 रुपये है. दोनों मॉडल के साथ 3499 रुपये का कॉम्प्लिमेंट्री स्पीकर फ्री दिया जा रहा है. गौरतलब है कि Tecno ब्रांड भारत में अपना पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन भी लाने वाला है, जो इस महीने के अंत या मार्च के शुरूआत में बाजार में उतारा जा सकता है.