लखनऊः महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा पर लगाम लगाने के लिए कानपुर पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है. कानपुर पुलिस ने एक नया मोबइल एप्लीकेशन लांच किया है. इसका नाम एसओएस रखा गया है.
इस एप्लीकेशन को लांच करने के पीछे पुलिस का तर्क है कि इससे महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने में आसानी होगी. इस साफ्टवेयर का निर्माण इस तरह किया गया है कि अगर कोई भी महिला खतरे में है तो एप्स उनके परिवार वालों के साथ- साथ नजदीक के पुलिस स्टेशन में भी एलर्ट भेज देगा.इस एप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. हालांकि यहां लगभग आधे दर्जन से ज्यादा इसी नाम के एप्स मौजुद है