इंटेक्‍स ने लांच की सबसे सस्‍ती स्‍मार्ट फोन, कीमत 1990 रुपये

नयी दिल्‍ली: इलेक्‍ट्रानिक उपकरण बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी इंटेक्‍स ने सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन भारतीय बाजारों में लांच किया. इंटेक्‍स की Cloud FX मॉडल 1990 रुपये में उपलब्‍ध है. कंपनी ने एक बयान जारी की बताया कि यह स्‍मार्ट फोन केवल ऑनलाइन उपलब्‍ध होगा. इसकी बिक्री केवल ऑनलाइन बिजनेश करने वाली कंपनी स्‍नैपडील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2014 8:36 PM

नयी दिल्‍ली: इलेक्‍ट्रानिक उपकरण बनाने वाली भारत की प्रमुख कंपनी इंटेक्‍स ने सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन भारतीय बाजारों में लांच किया. इंटेक्‍स की Cloud FX मॉडल 1990 रुपये में उपलब्‍ध है. कंपनी ने एक बयान जारी की बताया कि यह स्‍मार्ट फोन केवल ऑनलाइन उपलब्‍ध होगा. इसकी बिक्री केवल ऑनलाइन बिजनेश करने वाली कंपनी स्‍नैपडील पर उपलब्‍ध होगा. इस फोन के साथ दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल की एक गीगा बाइट (जीबी) डाटा भी दिया जायेगा.

कंपनी ने कहा कि देश में फीचर फोन इस्‍तेमाल कर रहे लोगों और मध्‍यम वर्ग के ग्राहकों तक स्‍मार्ट फोन पहुंचाने के उद्देश्‍य से इस फोन को लांच किया गया है. कंपनी ने जून में ही 2000 रुपये से कम कीमत की स्‍मार्ट फोन बाजार में उतारने की घोषणा की थी. पिछले सप्‍ताह एक अन्‍य इलेक्‍ट्रानिक उपकरण निर्माता स्‍पाइस ने भी फायरफोक्‍स ओएस वाला स्‍मार्ट फोन स्‍पाइस फायर वन एमआर एफएक्‍स वन पेश करने की घोषणा की है. इसकी कीमत 2299 रुपये होगी. इन दोनों स्‍मार्ट फोन के आ जाने से भारतीय ग्राहकों को अब कम कीमतों पर भी स्‍मार्ट फोन का आनंद मिल सकेगा.

Next Article

Exit mobile version