सैमसंग ने पेश किया गैलेक्सी एस-5 मिनी
नयी दिल्ली : कोरियाई मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने अपने एस-5 स्मार्टफोन श्रृंखला में अगला फोन गैलेक्सी एस-5 मिनी आज पेश किया जिसकी कीमत 26,499 रुपये है. यह हैंडसेट कल से इ-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. इस फोन में जल व धूल रोधी प्रणाली और दिल की धडकन पर नजर रखने जैसी खूबियां हैं. […]
नयी दिल्ली : कोरियाई मोबाइल फोन कंपनी सैमसंग ने अपने एस-5 स्मार्टफोन श्रृंखला में अगला फोन गैलेक्सी एस-5 मिनी आज पेश किया जिसकी कीमत 26,499 रुपये है. यह हैंडसेट कल से इ-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.
इस फोन में जल व धूल रोधी प्रणाली और दिल की धडकन पर नजर रखने जैसी खूबियां हैं. सैमसंग इंडिया के उपाध्यक्ष (विपणन, मोबाइल व आइटी) आसिम वारसी ने कहा, ‘गैलेक्सी एस-5 मिनी निष्पादन और शक्ति का जबरदस्त मेल है और यह फोन जीवन समृद्ध करने के साथ ही जिंदगी आसान बना देगा.’
इस फोन में 4.5 इंच का एचडी सुपर एमोल्ड स्क्रीन है और हैंडसेट में 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वाड प्रोसेसर, 1.5जीबी रैम व 16जीबी आरओएम लगा है जिसे 64 जीबी तक बढाया जा सकता है.