एप्‍पल iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास

एप्‍पल स्‍मार्टफोन के चहेतों के इंतजार की घडि़यां समाप्‍त हो चुकी है. दुनिया की सबसे नामी इलेक्‍ट्रानिक निर्माता कंपनी एप्‍पल ने iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन के साथ-साथ iWatch को लांच किया है. दुनिया भर में एप्‍पल कंपनी के करोड़ो प्रशंसक है. अमेरिकी कंपनी ने इसे लेकर ऑनलाइन शुभारंभ की व्‍यवसथा कि थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2014 12:00 AM
2014 9$largeimg110 Sep 2014 015301013gallery
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 27
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 28
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 29
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 30
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 31
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 32
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 33
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 34
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 35
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 36
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 37
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 38
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 39
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 40
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 41
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 42
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 43
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 44
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 45
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 46
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 47
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 48
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 49
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 50
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 51
एप्‍पल iphone 6 और iphone 6 plus स्‍मार्टफोन लांच, जानिए क्‍या है खास 52

एप्‍पल स्‍मार्टफोन के चहेतों के इंतजार की घडि़यां समाप्‍त हो चुकी है. दुनिया की सबसे नामी इलेक्‍ट्रानिक निर्माता कंपनी एप्‍पल ने iPhone 6 और iPhone 6 plus स्‍मार्टफोन के साथ-साथ iWatch को लांच किया है.

दुनिया भर में एप्‍पल कंपनी के करोड़ो प्रशंसक है. अमेरिकी कंपनी ने इसे लेकर ऑनलाइन शुभारंभ की व्‍यवसथा कि थी. ऑनलाइन शुभारंभ समारोह एप्‍पल के आधि‍कारिक वेबसाइट Apple.com/LIVE में किया गया.

APPLE स्‍मार्टफोन iPhone 6 की लांचिंग 9 सितंबर को, स्थानीय समय 10:00 PDT (22:30 बजे आईएसटी) पर Cupertino, California, संयुक्त राज्य अमरीका से कि गयी.

9 सितम्‍बर को ‘टिम कुक’ के नेतृत्व में एप्‍पल कंपनी ने तीन बड़े और बेहतर उत्पादों को लांच किया. एप्पल ने iPhone 6, iPhone 6 plus और iWatch को लांच किया. IPhone 6 प्लस 5.5 इंच लंबा है जबकि iPhone 6 चार इंच लंबा है. इससे पहले iPhone सीरिज की iPhone 5 मात्र 4 इंच लंबी थी. IPhone 6 प्लस 7.1 मिमी. जबकि iPhone 6, 6.9 मिमी.पतला है.इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 है इसमें 64 बिट एप्पल ए8 प्रोसेसर एक और अन्य प्रोसेसर, 1 से 2 जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी भी 16 से लेकर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है.

इसके अलावा कंपनी ने अपना स्मार्टवॉच भी पेश किया है. यह स्मार्टवॉच आईफोन के साथी डिवाइस के रूप में काम करेगा. इसे दो साइज में उतारा गया है. ऐपल ने एक नए तरह का पेमेंट गेटवे ऐपल पे भी लॉन्च किया है. दोनों नए आईफ़ोन्स में ऐपल पे उपलब्ध होगा. यह नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) तकनीक पर काम करता है. कंपनी का दावा है कि यह काफी सुरक्षित है साथ ही किसी दुकानदार को पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड भी नहीं देना पड़ेगा.

कुक ने कहा कि ये कंपनी के इतिहास कि सबसे बड़ी सफलता है. एप्पल के प्रशंसक एक सप्ताह से लांचिंग की घोषणा का इंतजार कर रहे थे जो कि Cupertino, California से होनी थी. स्मार्टफोन के विभिन्न मॉडलों का मूल्य $ 199 से $ 499 अमरीकी डालर के बीच है.

नया आईओएस
इसमें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 8 है इसमें 64 बिट एप्पल ए8 प्रोसेसर एक और अन्य प्रोसेसर, 1 से 2 जीबी की रैम है. इसकी इंटरनल मेमोरी भी 16 से लेकर 128 जीबी इंटरनल मेमोरी है.
दो स्क्रीन साइज में होगी लांच
आईफोन अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसे दो स्क्रीन में लांच कर रही है. इसे 4.4 और 5.5 इंज के दो स्क्रीन साइट में लांच किया जा रहा है. कंपनी की योजना स्मार्टफोन के बड़े और छोटे सभी फोन को टक्कर देने की है. इसिलए कंपनी दोनों साइज के फोन बाजार पर अपनी धाक जमाना चाहती है. दोनों की मॉडल्स में ज्यादा डयूरेबल और स्क्रेच-रेसिस्टेंअ सेफियर ग्लास वाला डिस्पले दिया जा रहा है जो टूटेगा ही नहीं.
सेंसेर
आईफोन 5 में एप्पल ने फिगरप्रिंट सेंसेर का एक नये नाम से पेश किया जिसे टचआईडी सेंसर का नाम दिया गया. यह सुविधा आई 5 में भी थी लेकिन आई 6 में इसे और बेहतर ढंग से पेश किया गया है. इसमें यूजर्स कई काम एक साथ कर सकता है.
शानदार कैमरा
एप्पल के नये फोन में बेहद शानदार कैमरा दिया गया है. यह 13 अथवा 16 मेगापिक्सल में होगा. एप्पल के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है कि किसी फोन में आठ मेगापिक्सल से ज्यादा का कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा इस फोन के कैमरे की खासियत को जो और बेहतरीन बनाता है वह है इसमें बढिया क्वालिटी के फोटोज लेने के लिए इंटिग्रेटेड ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है. वहीं इसमें ट्रू टोन एलईडी फ्लैश का सबसे बढिया वाला वर्जन और शानदार सेल्फी कैमरा भी दिया जा रहा है. एप्पल अब अपनी उन कमजोरियों पर विशेष ध्यान दे रहा है जिससे ग्राहकों की पसंद का पूरा ध्यान रखा जा सके.
आर्कषक डिजाइन
आईफोन अपनी फिक्स इमेज और डिजाइन के लिए जाना जाता है. लेकिन आईफोन 6 के लांच के बाद एप्पल अपनी ईमेज में शानदार बदलाव जा रहा है. आईफोन 4 से लेकर आईफोन 5, एस और सी को एक जैसे ही डिजायन में पेश किया था. लेकिन आईफोन 6 का नया डिजाइन आपको अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब होगा.
बेहतर वायरलेस क्नेक्टिविटी
आईफोन 6 की सबसे शानदार सुविधा वायरले क्नेक्टिविटी की है. इसमें एनएफसी का नया वर्जन है जो इसे और बेहतरीन क्नेक्टिविटी देता है. इसके अलावा वाई -फाई 802.11एसी स्टेंडर्ड की है जो तेजी से डाटा ट्रांसफर और रिसीव करती है और ज्यादा बड़ा एरिया कवर करती है. इस फोन में एप्पल की कई सारी डिवाइसेज को एक ही बार में कनेक्ट दिया जा सकता है. एप्पल आई 6 सभी मामलो में एक बेहद शानदार फोन है जो बाजार में एक नयी दौड़ को शुरु कर देगा.

Next Article

Exit mobile version