”जिवी” ने लांच किया सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन, कीमत सिर्फ 1,999 रुपये

नयी दिल्ली: सस्‍ते स्‍मार्टफोन की होड में फीचर फोन निर्माता कंपनी जिवी ने आज अपना पहला ‘बहुत किफायती’ स्‍मार्टफोन पेश किया है. यह सिर्फ 1,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा. कंपनी का दावा है कि यह देश में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. दिल्ली स्थित कंपनी ने दो लाख फोन बिक्री का लक्ष्य बनाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2014 3:23 PM

नयी दिल्ली: सस्‍ते स्‍मार्टफोन की होड में फीचर फोन निर्माता कंपनी जिवी ने आज अपना पहला ‘बहुत किफायती’ स्‍मार्टफोन पेश किया है. यह सिर्फ 1,999 रुपये में उपलब्‍ध होगा. कंपनी का दावा है कि यह देश में अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.

दिल्ली स्थित कंपनी ने दो लाख फोन बिक्री का लक्ष्य बनाया है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज आनंद ने पेट्र्र से कहा, ‘हमारा इरादा साफ है. हम मुनासिब दाम पर अच्छा स्मार्टफोन पेश करना चाहते हैं. हम बहुत कम मुनाफे पर यह काम कर रहे हैं. कंपनी आने वाले सप्ताहों में कुछ और नये फोन लाएगी.’
‘जेएसपी20’ मोबाइल दो सिम वाला है और इसमें 3.5 इंच की स्क्रीन और 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर एवं एंड्राएड जिंजरब्रेड ओएस लगा है. इसमें 128एमबी का रैम, 256एमबी की मेमोरी और 32 जीबी की एक्‍सपेंडेबल मेमोरी है, 2एमपी कैमरा और 1350 एमएएच बैटरी है. इसे आमेजन अपने साइट के द्वारा बेचेगी.

Next Article

Exit mobile version