14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसर ने लॉन्च किये छह लैपटॉप

एसर ने भारत में अस्पायर इ सीरीज में 6 नये लैपटॉप लॉन्च किये हैं. एसर अस्पायर इएस1-511, इ3-111, इ5-511, इ5-471, इ5-571 और इ5-571जी नाम के इन लैपटॉप्स की कीमतें 20,999 रुपये से लेकर 59,999 रुपये के बीच है. एसर अस्पायर इ5-471, इ5- 511, इ5-571 और इ5-571जी विंडोज 8.1 इनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करते हैं. […]

एसर ने भारत में अस्पायर इ सीरीज में 6 नये लैपटॉप लॉन्च किये हैं. एसर अस्पायर इएस1-511, इ3-111, इ5-511, इ5-471, इ5-571 और इ5-571जी नाम के इन लैपटॉप्स की कीमतें 20,999 रुपये से लेकर 59,999 रुपये के बीच है. एसर अस्पायर इ5-471, इ5- 511, इ5-571 और इ5-571जी विंडोज 8.1 इनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करते हैं.

ये 12 जीबी तक रैम और एक टीबी तक हार्ड डिस्क स्टोरेज तक सपोर्ट करते हैं. इ5 सीरीज में चौथी पीढ़ी के इंटेल कोर आइ7 प्रो71 औरसेसर और एनवीडिया जीफोर्स 800एम सीरीज जीपीयू है. इनमें ऐसा टचपैड है, जो विंडोज 8.1 टचपैड जेस्चर को सपोर्ट करता है. इ5 5इ5-511 में 15.6 इंच डिस्प्ले है.

इ5-471 में 14 इंच डिस्प्ले है. इ5 सीरीज में 5000 एमएएच बैटरी है, जो कंपनी के मुताबिक 7 घंटे तक चल सकती है. इ3-511 केवल विंडोज 8.1 के साथ है. इसमें 11.6 इंच डिस्प्ले, इंटेल सेलरॉन एन2830 (2कोर, 2 थ्रेड, 2.16 गीगाहर्ट्ज, 2.41 गीगाहट्र्ज तक बस्र्ट, एक एमबी कैश) प्रोसेसर, इंटेल एचडी ग्राफिक्स (313 मेगाहट्र्ज बेस फ्रीक्वेंसी, 750 मेगाहट्र्ज बस्र्ट फ्रीक्वेंसी), 500 जीबी हार्ड डिस्क और 2 जीबी रैम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें