मोटोरोला ने पेश किया नया ”मोटो एक्‍स”

माटोरोला इंडिया ने अपना नया स्‍मार्टफोन ‘मोटो एक्‍स’ सेकेंड जेनेरेशन पेश कर दिया है. मोटोरोला ने बताया कि यह आज रात से फिल्‍पकार्ट पर उपलब्‍ध हो जाएगी इसकी कीमत 31,999 रखी गयी है. मोटोरोला के इस डिवाइस को पिछले हफ्ते ही मोटो जी (सेकेंड जेनेरेशन) और मोटो 360 स्‍मार्टवाच के साथ भारत में लांच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2014 2:03 PM

माटोरोला इंडिया ने अपना नया स्‍मार्टफोन ‘मोटो एक्‍स’ सेकेंड जेनेरेशन पेश कर दिया है. मोटोरोला ने बताया कि यह आज रात से फिल्‍पकार्ट पर उपलब्‍ध हो जाएगी इसकी कीमत 31,999 रखी गयी है.

मोटोरोला के इस डिवाइस को पिछले हफ्ते ही मोटो जी (सेकेंड जेनेरेशन) और मोटो 360 स्‍मार्टवाच के साथ भारत में लांच कर दि‍या गया था. मोटोरोला मोटो एक्‍स 5.2 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्‍पले के साथ उपलब्‍ध है.
यह 1080 इन्‍टू 1920 रिजॉल्‍यूशन के साथ कर्व्‍्ड मेटल फ्रेम में है. इसमें 2.5 गीगाहर्ट्ज क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 801 क्‍वाड कोर प्रोसेसर लगा है. यह 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज के साथ है.
नया मोटो एक्‍स फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर चलता है और यह मोटोरोला के एपलिकेशन सूट पर काम करता है. फोन का मुख्‍य कैमरा 13 मेगापिक्‍सल के साथ है जबकि आगे की ओर 2 मेगापिक्‍सल का कैमरा लगा है. मुख्‍य कैमरे में डबल एलइडी रिंग फ्लैश लगा है. यह 4 हजार तक वीडि‍यो रिकार्ड कर सकता है.
फोन का वजन 144 ग्राम है इस नये स्‍मार्टफोन में 2300 एमएएच की बैटरी लगी है और यह 3जी सपोर्ट करता है. फोन ब्‍लूटूथ 4.4 और जीपीएस की सुविधा से भी लैश है.

Next Article

Exit mobile version