18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये iPhone के टेढे होने के बात पर एप्‍पल का जवाब

चारों ओर सोशल मीडिया पर एप्‍पल की नयी प्रस्‍तुति आईफोन 6 प्‍लस टेढे होने की खबरें तूल पकड चुकी हैं. खासकर के एप्‍पल के इस नये उत्‍पाद को पैंट के पॉकेंट में रखने पर इसके टेढे होने पर की गई शिकायतें पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर जम कर शेयर की गई. लोगों ने कंपनी के […]

चारों ओर सोशल मीडिया पर एप्‍पल की नयी प्रस्‍तुति आईफोन 6 प्‍लस टेढे होने की खबरें तूल पकड चुकी हैं. खासकर के एप्‍पल के इस नये उत्‍पाद को पैंट के पॉकेंट में रखने पर इसके टेढे होने पर की गई शिकायतें पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर जम कर शेयर की गई. लोगों ने कंपनी के इस प्रोडक्‍ट के लांच होने से पहले किये गए दावों की खूब किरकिरी उडायी.

एप्‍पल सोशल मीडिया पर हो रहे अपने उपहास को और यूजरों के शिकायत के बाद कंपनी के प्रवक्‍ता ट्रूडी मूलर ने कहा कि ‘इस तरह से साधारण इस्‍तेमाल के बाद आईफोन के टेडे होने की शिकायते बहुत कम हैं. हमरे छ: दिन के सेल के बाद कुल 9 लागों ने ही अबतक कंपनी के पास इस तरह की शिकायतें की हैं.’

एप्‍पल की तरफ से इस तरह का कथन यूजरों के द्वारा शिकायत करने के तुरंत बाद आया, जब आईफोन के अबतक के सबसे लेटेस्‍ट वर्जन का दावा करने वाली कंपनी का यह प्रोडक्‍ट मामूली से दबाव के कारण टेढा होने लगा. आईफोकन 6 प्‍लस के यूजर ने आनी लंबी ड्राइव के कारण इसके टेडे होने की शिकायत कंपनी से की तो यह शिकायत जल्‍द ही टेक्‍नोलॉजी ब्‍लॉग्‍स और समाचारों में वायरल हो गयी थी.

कंपनी ने इस बारे में कहा कि दिनोंदिन एप्‍पल का बढता क्रेज आलोचकों के घेरे में आ गया है. कंपनी ने अपने लांच के तीन दिन के अंदर ही 10 लाख मिलियन से ज्‍यादा नये आईफोन की बिक्री कर ली है. यह एक बडे रिकार्ड की तरह है.

हलांकि मूलर ने बताया कि एप्‍पल अपने उत्‍पाद के निर्माण के दौरान ही इसे दैनिक जीवन में होने वाले हर तरह की जांच के बाद ही उतारता है. कंपनी की माने तो नये उत्‍पाद को ‘थ्री प्‍वाइंट बेंडिंग’ जैसी जांच के बाद ही फोन को बाजार में लाया जाता है. उन्‍होंने बताया कि नये आईफाने 6 और 6 प्‍लस भी इसी तरह के जांच से गुजर चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें