11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनी ने लांच किया फ्लैगशिप डिवाइस ”Xperia Z3” और ”Xperia Z3 compact”

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया स्‍मार्टफोन ‘Xperia Z3 और ‘Xperia Z3 compact’ भारतीय बाजार में गुरुवार को लांच कर दिया है. जिसकी कीमत 51,990 और 44,990 रखी गई है. यह स्‍मार्टफोन भारत में गुरुवार से मिलने लगेगा. दोनों स्‍मार्टफोन आईपी 65 और 68 के फीचर में उपलब्‍ध है जो उसे डस्‍ट प्रूफ और वाटर […]

जापानी कंपनी सोनी ने अपना नया स्‍मार्टफोन ‘Xperia Z3 और ‘Xperia Z3 compact’ भारतीय बाजार में गुरुवार को लांच कर दिया है. जिसकी कीमत 51,990 और 44,990 रखी गई है. यह स्‍मार्टफोन भारत में गुरुवार से मिलने लगेगा. दोनों स्‍मार्टफोन आईपी 65 और 68 के फीचर में उपलब्‍ध है जो उसे डस्‍ट प्रूफ और वाटर प्रूफ बनाता है. सोनी का यह दोनों फोन स्‍मार्टफोन भारतीय बैंड पर 4G LTE सपोर्ट करता है.

सोनी ने Xperia Z3 और ‘Xperia Z3 compact’ के साथ पीएस4 रिमोट प्‍ले स्‍टेशन भी लांच किया है. जिससे यूजर किसी भी वाईफाई नेटवर्क से जोडकर गेम खेल सकते हैं. यह नवंबर के महीने से चालू किया जाएगा. सोनी एक्‍सपीरिया Z3 में 5.2 इंच का डिस्‍प्‍ले लगा है. जबकि एक्‍सपीरिया Z3 कांपेक्‍ट में 4.6 इंच का डिस्‍प्‍ले लगा है.

एक्‍सपीरिया Z3 सोनी के अबतक के बेहतरीन फोन में गिनी जा सकती है. असमें 2.5 गीगाहर्ट्ज कस स्‍नैपड्रैगन 802 प्रोसेसर लगा है. इसके अलावा इसमें 3 जीबी रैम, एड्रेनो 330 जीपीयू एवं 4.4 किटिकैट डाला गया है. स्‍मार्टफोन 5.2 इंच के डिस्‍प्‍ले के साथ है. जो 1080 के रिजॉल्‍यूशन के साथ है. सोनी के इस फोन में आकषर्क रंग और ईमेज क्‍वालिटी की भी खासियत है.

एक्‍सपीरिया Z3 का मुख्‍य कैमरा 20.7 मेगापिक्‍सल ऑटोफिक्‍स के साथ है. जो 4k तक के वीडियो रिकार्ड कर सकता है. इसके अलावा फोन का फ्रंट कैमरा 2.2 मेगापिक्‍सल के साथ है. फाने की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी की है जबकि इसे128 जीबी तक एक्‍सपेंड किया जा सकता है. इस स्‍मार्टफोन में 3100 एमएच की बैटरी लगी है. इसके अलावा फोन के कनेक्‍टीविटी ऑप्‍सन में वाईफाई, यूएसबी, एनएफसी आदि सुविधाएं दी गयी है.

वहीं एक्‍सपीरिया जेड 3 कांपेक्‍ट में भी एक्‍सपीरिया जेड 3 के जैसे ही फीचर हैं. फोन का डिस्‍प्‍ले 4.6 इंच का है. जबकि इसमें 4.4.4 एंड्रायड किटकैट लगा है. सोनी के फ्लैगशिप प्रोडक्‍ट एक्‍सपीरिया जेड 3 कांपेक्‍ट में 2100 एमएच की बैटरी है जो कुल 14 घंटों की बैटरी बैकअप देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें