त्‍योहारी सीजन में भारतीय बाजार में iPhone 6 और iPhone 6 Plus, जानिए कीमत

त्‍योहारों के इस सीजन में मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि एप्पल ने भारत में iPhone 6 16 GB की कीमतों की जानकारी उपभोक्‍ताओं के लिए जारी कर दी है. इसकी कीमत 53,500 से शुरू होगी. वहीं 5.5 इंच के iPhone 6 प्‍लस की कीमत 62,500 से शुरू होगी. भारत में iPhone 6 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2014 3:53 PM

त्‍योहारों के इस सीजन में मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी है कि एप्पल ने भारत में iPhone 6 16 GB की कीमतों की जानकारी उपभोक्‍ताओं के लिए जारी कर दी है. इसकी कीमत 53,500 से शुरू होगी. वहीं 5.5 इंच के iPhone 6 प्‍लस की कीमत 62,500 से शुरू होगी. भारत में iPhone 6 और iPhone 6 प्‍लस 17 अक्‍टूबर से बाजारों में उपलब्‍ध हो जाएंगें.

एप्‍पल के डीलर्स अगले हफते से प्री-बुकिंग का ऑर्डर लेना शुरू कर देंगे. जो कस्‍टमर प्री-बुकिंग करवाएंगे वे 16 तारीख को खुद से इसकी रिसीविंग ले सकते है. 64 GB और 128 GB वाले 4.7 इंच वाले आईफोन 6 की कीमत 62,500 रूपए और 71,500 रूपए होगी.

वहीं 5.5 इंच के आईफोन प्‍लस की कीमत 71,500 रूपए 64GB संस्‍करण के लिए होगी और 128GB संस्‍करण की कीमत 80,500 होगी. एप्पल ने घोषणा की है कि iPhone 6 और iPhone 6 प्लस, अब तक की यानि 9 सितंबर तक यह सबसे बडा iPhone मॉडल है. इस फोन के लिए 24 घंटे में लगभग 4 लाख प्री-ऑडर्स आ चुके है. वहीं पहले सप्‍ताह में इसकी बिक्री 10 लाख रूपए से शीर्ष पर रही.

ऐसा लगता है कि पिछले साल के iPhone 5 एस भी रुपये की कीमत के खेल में याद रखने लायक है उसकी कीमत थी 53,500. वहीं पिछले दिनों ब्‍लैकबेरी ने ‘पासपोर्ट’ लांच किया था जिसे अमेरिका में बंद अनुबंध के तहत $ 650 में बेचा जा रहा है. वहीं एप्‍पल ने फिर 50,000 टैग के साथ आईफोन 6 को मार्केट में उतारा है.

Next Article

Exit mobile version