भारत में iPhone 6 की कीमत 53,500 से शुरू
नयी दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल कंपनी एप्पल ने भारत में अपने नये उत्पाद iPhone 6 औरiPhone 6प्लस की कीमत तय कर दी है. इस श्रृंखला में फोन की कीमत 53,500 रुपये से शुरु है जबकि सबसे मंहगे फोन की कीमत 80,500 रुपये तक होगी. iPhone 6और iPhone 6प्लस स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल 16 जीबी, […]
नयी दिल्ली: अमेरिकी मोबाइल कंपनी एप्पल ने भारत में अपने नये उत्पाद iPhone 6 औरiPhone 6प्लस की कीमत तय कर दी है. इस श्रृंखला में फोन की कीमत 53,500 रुपये से शुरु है जबकि सबसे मंहगे फोन की कीमत 80,500 रुपये तक होगी.
iPhone 6और iPhone 6प्लस स्टोरेज के लिहाज से तीन मॉडल 16 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी में उपलब्ध होंगे.एप्पल के ऑथोराइज पार्टनर ने बताया कि ‘फोन के बारे में जैसा बताया गया है उसी के आधार पर आईफोन 6 की कीमत 53,500 से 80,500 रुपये प्रति इकाई होगी.
16 जीबी वाले आईफोन 6 की कीमत 53,500 रुपये, 64 जीबी के आईफोन 6 की कीमत 62,500 रुपये और 128 जीबी वाले iPhone 6की कीमत 71,500 रुपये होगी. उन्होंने कहा ‘इसी प्रकारiPhone6 प्लस के तीन मॉडल की कीमत क्रमश: 62,500 रुपये, 71,500 रुपये और 80,500 रुपये होगी.iPhoneके अधिकृत वितरक रेडिंग्टन, इनग्राम माइक्रो, राशि पेरिफरल्स और रिलायंस हैं.
हलांकि ई-कॉमर्स से जुडी इकाइयों ने इस फोन की कीमत इसके आधिकारिक मुल्य से ज्यादा कीमत पर बेच रही हैं. आनलाइन बिक्री करने वाली कंपनियों ने इस स्मार्टफोन के शुरुआती मॉडल की कीमत करीब 56,000 रुपये तय की है. इस मूल्य पर कुछ फोन की बिक्री करने का भी इन कंपनियों ने दावा किया है.
भारत में आईफोन6 श्रृंखला की कीमत अमेरिका के खुदरा मूल्य के मुकाबले करीब 10 से 17 प्रतिशत अधिक है. आमेजन की वेबसाइट से स्पष्ट है किiPhone6 परिवहन लागत समेत करीब 750 डालर में बिक रहे हैं जो भारतीय मुद्रा में करीब 46,000रुपयेहै.
एप्पल के अधिकृत वितरक इनग्राम माइक्रो ने आज घोषणा की कि वह सात अक्तूबर से नयेiPhone6 श्रृंखला की बुकिंग शुरु करेगी. खुदरा दुकानों में सभी छह मॉडल 17 अक्तूबर से उपलब्ध होंगे.
एप्पलiPhone 6की बुकिंग 24 शहरों में कल से होगी शुरू
भारत में एप्पल प्रीमियम स्मार्टफोन iPhone 6 की बुकिंग 24 शहरों में मंगलवार से शुरू होगी. iPhone 6के अधिकृत वितरक इनग्राम माइक्रो ने आज कहा कि वह सात अक्तूबर से देश में नए आइफोन-6 की बुकिंग शुरु करेगा. आइफोन-6 और इसका महंगा मॉडल iPhone 6प्लस सभी खुदरा दुकानों पर 17 अक्तूबर से उपलब्ध होगा.
इनग्राम माइक्रो ने एक बयान में कहा कि iPhone 6और iPhone 6प्लस 17 अक्तूबर को दोपहर 12 बजकर एक मिनट से देश की प्रमुख खुदरा दुकानों में मिलने लगेंगे. बयान में कहा गया कि ग्राहक सात अक्तूबर से इसकी बुकिंग शुरु कर सकते हैं. आइफोन के अधिकृत वितरकों में रेडिंगटन, राशि पेरिफेरल्स और रिलायंस शामिल हैं.