”Bendgate” के बाद अब ”Hairgate” के जाल में फंसा नया iPhone 6
एप्पल की नयी प्रस्तुति आईफोन 6 के लांच होते ही यह चर्चा में है. कहीं नये आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढकर बोल रहा है तो कहीं इसको लेकर हो रही आलोचनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आईफोन के बेंड हो की खबरें ‘बेंडगेट’ कुछ दिनों पहले सोशल […]
एप्पल की नयी प्रस्तुति आईफोन 6 के लांच होते ही यह चर्चा में है. कहीं नये आईफोन का क्रेज लोगों के सिर चढकर बोल रहा है तो कहीं इसको लेकर हो रही आलोचनाएं भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में आईफोन के बेंड हो की खबरें ‘बेंडगेट’ कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर छायी हुईं थी. अब उसी की तरह एक और शिकायत ‘हेयरगेट’ नाम से सोशल मीडिया पर जोर शोर से हो रही है.
जैसा की नाम से जाहिर है, नये आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस के उपयोगकर्ताओं ने फोन को लेकर नयी शिकायत करना शुरु कर दिया है कि उनका यह फोन बात करते वक्त बालों को खींच लेता है. फोनसेट के ग्लास स्क्रीन और एल्यूमिनियम कवर के बीच की जगह फोन पर बात करने के दौरान उनके बालों को खींच लेती है. जिस वजह लंबे बालों वाले और दाडियों वालों यूजरों को दिक्क्त का सामना करना पड रहा है.
खासकर यह शिकायत आईफोन के महिला यूजरों और उन पुरुषों के साथ हो रही है जिन्होंने दाढी बढा रखा है. यह शिकायत आईफोन को लेकर हुए पिछले विवाद ‘बैंडगेट’ की ही तरह तूल पकडता जा रहा है्. रोचक बात यह है कि इस बार यह समस्या डिवाइस के साथ नहीं बल्कि इसके उपयोगकर्ताओं के साथ हो रही है. इस समस्या से परेशान आईफोन उपयोगकर्ताओं ने अपनी भडास ट्विटर और 9 टू 5 मैक कम्यूनिटी पर उतार रहे हैं.
हलांकि आईफोन को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही शिकायत में कईयों ने तो फोन के बालों को खींचने की शिकायत की है तो उसी में कई लोगों ने एक बार फिर एप्पल यहां एप्पल का मजाक बनाना शुरु कर दिया है. कुछ लोगों ने तो सोशल प्लेटफार्म पर ही शिकायतकर्ताओं की समस्या का हल भी बताना शुरु कर दिया है.
ट्विटर पर एक शिकायत कर्ता ने आईफोन को लेकर चुटकी लेते हुए यह कह दिया कि ‘ अगर आपको आईफोन लेना है तो बेहतर है आप गंजे हो जाएं.’
वहीं एप्पल की तरफ से इस बात पर जवाब आया है कि यह सबकुछ उनकी कंपनी के साख को खराब करने की कोशिश है. एप्पल कंपनी ने ऐसी किसी भी तरह की शिकायतों को सिरे से नकार कर इसे प्रतिद्वंदी कंपनियों की साजिश बताया है.
इससे पहले भी होचुकीहै नये आईफोन की किरकिरी
पिछले महीने आईफोन 6 के लांच होने के कुछ समय बाद ही नये फाने को लेकर सोशल मीडिया पर ‘बेंडगेट’ नाम से
शिकायतें तेज हो गईं थीं. इसे लेकर उपयोगकर्ताओं का कहना था कि उनका यह फाने ज्यादा वक्त तक सामने या पीछे वाले पैंट के पौकेट में रखने पर टेढा हो जा रहा है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर एप्प्ल कंपनी पर खूब किरकिरी हुई थी.