क्या आप अपना स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए उसे घंटों तक चार्जर में लगाने से तंग आ चुके हैं? अगर हां, तो अब आपकी परेशानी दूर करने के लिए प्रोन्तो आ चुका है. प्रोन्तो से आपका स्मार्टफोन बहुत जल्दी चार्ज होगा. कंपनी का दावा है कि प्रोन्तो से आईफोन 5 केवल 5 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.
प्रोन्तो कोई चार्जर नहीं बल्किएक बैटरी पैक (पावर पैक) है यानी आप बिना इलेक्ट्रिक सॉकेट की चिंता किए केवल 5 मिनट में अपना फोन चार्ज कर सकते हैं.
प्रोन्तो 2 मॉडल में है. प्रोन्तो 5 में 4500एमएच की बैटरी लगी है. प्रोन्तो 12 में 13,500एमएच की बैटरी लगी है. प्रोन्तो 5 को एक बार चार्ज करने के बाद आईफोन 5 को 3 बार चार्ज किया जा सकता है. प्रोन्तो 12 से आईफोन 5 को 9 बार चार्ज किया जा सकता है. प्रोन्तो के दोनों मॉडल एक घंटे में चार्ज हो जाते हैं. प्रोन्तो 5 में हाई-पावर 2.4 ए यूएसबी पोर्ट है. प्रोन्तो 12 में ड्यूल हाई-पावर 2.4 ए यूएसबी पोर्ट है. इसमें 121 अडॉप्टर है, जिससे आप अपना लैपटॉप, टैबलट और डीएसएलआर कैमरा जैसी डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. 270 ग्राम वजन वाले प्रोन्तो 5 की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 5.5*2.55*.78 इंच है. 520 ग्राम वजन वाले प्रोन्तो 12 की लंबाई, चौड़ाई और मोटाई 5.1*2.55*1.65 इंच है.
प्रोन्तो एक किकस्टार्टर प्रॉजेक्ट है. इस प्रॉजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी को करीब 30 लाख रुपये चाहिए थे, लेकिन कंपनी को करीब 1.2 करोड़ रुपये से ज्यादा मिल चुके हैं. कंपनी ने प्रोन्तो को जिन कुछ देशों में टेस्ट किया है, उनमें भारत भी शामिल है. कंपनी ने प्रोन्तो 5 की कीमत बाजार के लिए करीब 6000 रु पये रखी है, लेकिन किकस्टार्टर प्रॉजेक्ट के लिए 59 डॉलर (करीब 3600 रु पये) रखी है. प्रोन्तो 12 की कीमत बाजार के लिए 149 डॉलर (करीब 9100 रु पये) रखी है, लेकिन किकस्टार्टर प्रॉजेक्ट के लिए करीब 6000 रु पये रखी है.