कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को अपने ‘जेन नेक्स्ट नोट’ के इवेंट के दौरान एक स्मार्टवाच गियर एस लांच किया है्. सैमसंग ने यह स्मार्टवाच गियर एस अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 4 के साथ लांच किया. यह वाच 3जी की फैसिलिटी सपोर्ट करता है. जिसके कारण बिना किसी स्मार्टफोन से पेयर किये इसका इस्तेमाल फोन की तरह भी किया जा सकता है.
इसके अलावा नये गियर स्मार्टवाच में ड्यूअल सिम और और वाईफाई का आप्सन भी दिया गया है. जो कि पिछले गियर में पाये जाने वाले ब्लूटूथ आप्सन से कही एडवांस कहा जा सकता है. सैमसंग का यह डिवाइस एक बार में दो तरह के डिवाइसों की आवश्यक्ता पूरी कर सकता है, एक तो स्मार्टफोन और दूसरा फिटनेस डिवाइस. इंवेंट में कंपनी ने स्मार्टवाच के बारे में बताते हुए कहा कि यह डिवाइस में वाईफाई और 3जी सपोर्ट करने के कारण यह फोन कॉलिंग, टेक्सटिंग , चैटिंग और इमेलिंग जैसे फोन के लगभग मुख्य कामों को आसानी से कर सकता है.