सैमसंग ने पेश किया Gear S स्‍मार्टवाच

कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को अपने ‘जेन नेक्‍स्‍ट नोट’ के इवेंट के दौरान एक स्‍मार्टवाच गियर एस लांच किया है्. सैमसंग ने यह स्‍मार्टवाच गि‍यर एस अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी नोट 4 के साथ लांच किया. यह वाच 3जी की फैसिलिटी सपोर्ट करता है. जिसके कारण बिना किसी स्‍मार्टफोन से पेयर किये इसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2014 10:40 AM

कोरियाई मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को अपने ‘जेन नेक्‍स्‍ट नोट’ के इवेंट के दौरान एक स्‍मार्टवाच गियर एस लांच किया है्. सैमसंग ने यह स्‍मार्टवाच गि‍यर एस अपने फ्लैगशिप गैलेक्‍सी नोट 4 के साथ लांच किया. यह वाच 3जी की फैसिलिटी सपोर्ट करता है. जिसके कारण बिना किसी स्‍मार्टफोन से पेयर किये इसका इस्तेमाल फोन की तरह भी किया जा सकता है.

इसके अलावा नये गियर स्‍मार्टवाच में ड्यूअल सिम और और वाईफाई का आप्‍सन भी दिया गया है. जो कि पिछले गियर में पाये जाने वाले ब्‍लूटूथ आप्‍सन से कही एडवांस कहा जा सकता है. सैमसंग का यह डिवाइस एक बार में दो तरह के डिवाइसों की आवश्‍यक्‍ता पूरी कर सकता है, एक तो स्‍मार्टफोन और दूसरा फिटनेस डिवाइस. इंवेंट में कंपनी ने स्‍मार्टवाच के बारे में बताते हुए कहा कि यह डिवाइस में वाईफाई और 3जी सपोर्ट करने के कारण यह फोन कॉलिंग, टेक्‍सटिंग , चैटिंग और इमेलिंग जैसे फोन के लगभग मुख्‍य कामों को आसानी से कर सकता है.

एक सामान्‍य वाच की तरह दि‍खने वाले इस स्‍मार्टवाच में थर्ड पार्टी एप्‍प की सुवि‍धा के साथ- साथ इसमें फिटनेस एप्‍प Nike + भी मौजुद है. जो इस डिवाइस को एक बहुउद्देशीय डिवाइस बनाता है्. इसमें लगा मल्‍टीपल सेंसर आपके स्‍वास्‍थ्‍य का खयाल रखने के लिए खास तौर से बनाया गया है. हर्टरेट मीटर, गायरोस्‍कोप, एल्‍टीमीटर और यूवी सेंसर जैसे कई आदि लगा है.
गियर S स्‍मार्टवाच में 2 इंच का सुपर एमोलेड कर्वड् स्‍क्रीन लगी है. जो 1 जीएचजेड ड्यूअल कोर प्रोसेसर का उपयोग करता है. यह डिवाइस टाइजेन बेस्‍ड साफ्टवेयर का इस्‍तेमाल करता है. सैमसंग के इस Gear S स्‍मार्टवाच की कीमत 28, 900 रखी गयी है.

Next Article

Exit mobile version